यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. शाम पांच बजे तक पूरे प्रदेश में 57.79 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शाम 5 बजे तक प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 57.79% मतदान हुआ था. चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
UP Election Live Updates : 11 जनपदों में शाम पांच बजे तक कुल 57.79% मतदान - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
17:51 February 10
UP ELECTION : 5 बजे तक 57.80 फीसदी मतदान
16:04 February 10
UP ELECTION : 3 बजे तक 48.20 फीसदी मतदान
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर तीन बजे तक पूरे प्रदेश में 48.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में शामली सबसे आगे हैं. वहीं नोएडा में वोटिंग ने कुछ रफ्तार पकड़ी है. अब मतदान में सबसे पीछे गाजियाबाद चल रहा है.
14:05 February 10
दिन के एक बजे तक 35 फीसद वोटिंग
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 35.03 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में शामली सबसे आगे हो गया हैं वहीं नोएडा पहले की ही तरह सबसे पीछे है.
12:11 February 10
11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में बागपत सबसे आगे हैं वहीं नोएडा सबसे पीछे है.
11:29 February 10
मेरठ में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपना मतदान डाला
मेरठ में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपना मतदान डाला. मां को वोट डलवाने के लिए बेटा गोद में लेकर पहुंचा था. प्रदेश में महिला सुरक्षा और विकास के नाम पर वोट डाला गया. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अछरोंडा में बेटे के साथ वोट डालने पहुंची थी बुजुर्ग महिला.
10:10 February 10
अभी तक वोटिंग में बागपत आगे, गाजियाबाद सबसे पीछे
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. कई जिलों में पहले दो घंटे में 8 फीसदी मतदान हो चुका है. यूपी में अभी तक कुल 7.93 फीसदी मतदान हो चुका है.
09:59 February 10
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान को लेकर किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लिए 58 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से घर से बाहर आकर मतदान करने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत. यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनेंगे.
09:14 February 10
शामली से EVM मशीन खराब होने की मिली शिकायत
शामली की डीएम जसजीत कौर ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ बूथों से ईवीएम के खराब होने के संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है, हम उन मशीनों को बदल रहे हैं और मामले को हल कर रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान जारी है. शामली जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. लोग बूथों पर पहुंचने लगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला नौ लाख 57 हजार 516 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे
08:17 February 10
बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने गोवर्धन गिरिराज जी के मंदिर में की पूजा-अर्चना
मथुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा मतदान से पहले गोवर्धन गिरिराज जी के मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद विधि विधान से ठाकुर जी के दर्शन कर मतदान करने के लिए घाटोली पहुंचे हैं.
वहीं, निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है.
पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में हो रहा है. इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्रियों श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत कुल 623 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होगा. इनमें 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में होने वाले मतदान में 2.28 करोड़ योग्य मतदाता हैं. इनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा.
वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल का भी एक प्रत्याशी जीता था.
08:17 February 10
घने कोहरे में मेरठ में हो रही है वोटिंग
मथुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा मतदान से पहले गोवर्धन गिरिराज जी के मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद विधि विधान से ठाकुर जी के दर्शन कर मतदान करने के लिए घाटोली पहुंचे हैं.
07:16 February 10
11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 से मतदान शुरू, पीएम मोदी और सीएम योगी का ट्वीट
-
आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...
">आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 11 जिलों की 58 सीटों पर शुरू हो चुकी है. पहले चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम..
पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर बीजेपी ने 2017 में कब्जा जमाया था. मतदान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ.
06:15 February 10
उत्तर प्रदेश चुनाव अपडेट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होगा वे सभी प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान होगा.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का काम मंगलवार शाम पांच बजे बंद हो गया. पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 2.27 करोड़ मतदाता हैं. पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में होगा. इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.
ये भी पढ़ें - यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज
वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का भी एक प्रत्याशी जीता था. चुनाव को देखते हुए यूपी से लगी राजस्थान व हरियाणा की अंतर्राज्यीय सीमाओं सहित अंतर्जनपदीय सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.
मेरठ, कैराना व हापुड़ विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से ही लोगों की मतदान करने के लिए कतार लग गई थी. वहीं मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं ने वोट डालना शुरू कर दिया.
17:51 February 10
UP ELECTION : 5 बजे तक 57.80 फीसदी मतदान
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. शाम पांच बजे तक पूरे प्रदेश में 57.79 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शाम 5 बजे तक प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 57.79% मतदान हुआ था. चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
16:04 February 10
UP ELECTION : 3 बजे तक 48.20 फीसदी मतदान
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर तीन बजे तक पूरे प्रदेश में 48.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में शामली सबसे आगे हैं. वहीं नोएडा में वोटिंग ने कुछ रफ्तार पकड़ी है. अब मतदान में सबसे पीछे गाजियाबाद चल रहा है.
14:05 February 10
दिन के एक बजे तक 35 फीसद वोटिंग
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 35.03 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में शामली सबसे आगे हो गया हैं वहीं नोएडा पहले की ही तरह सबसे पीछे है.
12:11 February 10
11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में बागपत सबसे आगे हैं वहीं नोएडा सबसे पीछे है.
11:29 February 10
मेरठ में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपना मतदान डाला
मेरठ में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपना मतदान डाला. मां को वोट डलवाने के लिए बेटा गोद में लेकर पहुंचा था. प्रदेश में महिला सुरक्षा और विकास के नाम पर वोट डाला गया. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अछरोंडा में बेटे के साथ वोट डालने पहुंची थी बुजुर्ग महिला.
10:10 February 10
अभी तक वोटिंग में बागपत आगे, गाजियाबाद सबसे पीछे
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. कई जिलों में पहले दो घंटे में 8 फीसदी मतदान हो चुका है. यूपी में अभी तक कुल 7.93 फीसदी मतदान हो चुका है.
09:59 February 10
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान को लेकर किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लिए 58 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से घर से बाहर आकर मतदान करने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत. यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनेंगे.
09:14 February 10
शामली से EVM मशीन खराब होने की मिली शिकायत
शामली की डीएम जसजीत कौर ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ बूथों से ईवीएम के खराब होने के संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है, हम उन मशीनों को बदल रहे हैं और मामले को हल कर रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान जारी है. शामली जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. लोग बूथों पर पहुंचने लगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला नौ लाख 57 हजार 516 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे
08:17 February 10
बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने गोवर्धन गिरिराज जी के मंदिर में की पूजा-अर्चना
मथुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा मतदान से पहले गोवर्धन गिरिराज जी के मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद विधि विधान से ठाकुर जी के दर्शन कर मतदान करने के लिए घाटोली पहुंचे हैं.
वहीं, निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है.
पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में हो रहा है. इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्रियों श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत कुल 623 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होगा. इनमें 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में होने वाले मतदान में 2.28 करोड़ योग्य मतदाता हैं. इनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा.
वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल का भी एक प्रत्याशी जीता था.
08:17 February 10
घने कोहरे में मेरठ में हो रही है वोटिंग
मथुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा मतदान से पहले गोवर्धन गिरिराज जी के मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद विधि विधान से ठाकुर जी के दर्शन कर मतदान करने के लिए घाटोली पहुंचे हैं.
07:16 February 10
11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 से मतदान शुरू, पीएम मोदी और सीएम योगी का ट्वीट
-
आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...
">आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 11 जिलों की 58 सीटों पर शुरू हो चुकी है. पहले चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम..
पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर बीजेपी ने 2017 में कब्जा जमाया था. मतदान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ.
06:15 February 10
उत्तर प्रदेश चुनाव अपडेट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होगा वे सभी प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान होगा.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का काम मंगलवार शाम पांच बजे बंद हो गया. पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 2.27 करोड़ मतदाता हैं. पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में होगा. इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.
ये भी पढ़ें - यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज
वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का भी एक प्रत्याशी जीता था. चुनाव को देखते हुए यूपी से लगी राजस्थान व हरियाणा की अंतर्राज्यीय सीमाओं सहित अंतर्जनपदीय सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.
मेरठ, कैराना व हापुड़ विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से ही लोगों की मतदान करने के लिए कतार लग गई थी. वहीं मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं ने वोट डालना शुरू कर दिया.