लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठ गई थीं. उनका यह धरना काफी देर तक चला. हालांकि धरना समाप्त कर वह यूपी कांग्रेस कार्यालय पहुंच चुकी हैं. यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौनव्रत उन्होंने इसलिए रखा ताकि देशवासियों का ध्यान इस बात पर आकर्षित हो कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. कल वाराणसी में पीएम मोदी ने यूपी के सीएम की, उनके कामों को लेकर जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में विकास हो रहा है. ये कैसा विकास है कि कोरोना के समय आपने पंचायत चुनाव कराए, न जाने कितने शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई. न जाने कितनों की जान चली गई. कोरोना की दूसरी लहर में सरकार की पूरी व्यवस्था यहां धवस्त रही.
ये भी पढ़ें - प्रियंका गांधी लखनऊ में देंगी जीत का मंत्र, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां
प्रियंका गांधी ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार की गुंडगर्दी सामने आई. प्रशासन यहां सरकार के कहे अनुसार सब काम कर रहा था. यहां महिलाओं के साथ अभद्रता हो रही है. सरकार ये न सोचे कि यहां विपक्ष मौन रहेगा. हम यहां लोकतंत्र के पक्ष में बोलने के लिए आए हैं. जनता के पक्ष में बोलने के लिए आए हैं.