नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर सोमवार को चिंता जताई. उन्होंने सड़क अभियांत्रिकी सेवा में शामिल हो रहे युवा अधिकारियों का आह्वान किया कि वे ऐसे हादसों को न्यूनतम करने के लिए बेहतरीन प्रौद्योगिकी समाधान लागू करें. मुर्मू ने यह बात केंद्रीय अभियंत्रिकी सेवा (सड़क) के सहायक कार्यकारी अभियंताओं को संबोधित करते हुए कही जिन्हें उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया था.
यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, भारतीय डाक और दूर संचार सेवा, लेखापरीक्षण और वित्त सेवा, भारतीय नेवल मेटिरियल मैनेजमेंट सर्विस के अधिकारियों ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों से कहा, 'यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि जिन परियोजनाओं को आप देख रहे हैं वे ऊर्जा के मामले में कुशल हों, पर्यावरण अनुकूल और स्थायी हों. आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि ये परियोजनाएं दिव्यांगों के लिए भी सुगम हों.'
राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने गौर किया है कि देश में सड़क हादसों से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती है. मैं आपसे आह्वान करती हूं कि बेहतरीन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी समाधान का नवोन्मेष करें तथा उन्हें लागू करें ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके.'
ये भी पढ़ें -President Of India: द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़