नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (US National Security Advisor Jake Sullivan) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया.
-
Prime Minister Narendra Modi met the United States NSA Jake Sullivan.
— ANI (@ANI) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"Reviewed progress under India-US Initiative on Critical & Emerging Technologies (iCET) and other issues of bilateral cooperation. Look forward to meeting US President Joe Biden during my upcoming State Visit… pic.twitter.com/Yq6cgkEjha
">Prime Minister Narendra Modi met the United States NSA Jake Sullivan.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
"Reviewed progress under India-US Initiative on Critical & Emerging Technologies (iCET) and other issues of bilateral cooperation. Look forward to meeting US President Joe Biden during my upcoming State Visit… pic.twitter.com/Yq6cgkEjhaPrime Minister Narendra Modi met the United States NSA Jake Sullivan.
— ANI (@ANI) June 13, 2023
"Reviewed progress under India-US Initiative on Critical & Emerging Technologies (iCET) and other issues of bilateral cooperation. Look forward to meeting US President Joe Biden during my upcoming State Visit… pic.twitter.com/Yq6cgkEjha
बयान के अनुसार सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.इसमें कहा गया, 'प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती और गहरी होती व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया.' इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा. मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. यह दूसरा अवसर होगा जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो. अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं. मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें - बाइडेन परिवार 21 जून को मोदी के लिए आत्मीय रात्रिभोज आयोजित करेगा, 22 जून को राजकीय रात्रिभोज
(पीटीआई-भाषा)