नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में मालाबार अभ्यास के दूसरे चरण अमेरिका, भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई और जापानी युद्धपोत संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहे हैं. यूएसएस कार्ल विंसन (सीवीएन-70), संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत, अभ्यास का मुख्य आकर्षण है.
कार्ल विंसन युद्धपोत पर 90 युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टरों को ले जाने की क्षमता है. वर्तमान में केवल 72 को विशाखापत्तनम लाया गया है. इसके अलावा इसमें करीब पांच हजार कर्मचारी आए है. इनमें से लगभग 900 महिला नौसेना कर्मी थीं. इसमें वे सभी भोजन शामिल हैं जिनकी उन्हें आवश्यकता है.
इसके अलावा इसमें एक जिम, एक अस्पताल और कई अन्य सुविधाएं भी हैं. यह करीब दस मंजिल का है. जहाज को 'फ्लोटिंग सिटी' के नाम से भी जाना जाता है. सुपरकार कैरियर ने पिछले जनवरी से अन्य जहाजों को लाखों गैलन ईंधन की आपूर्ति करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है.
भारतीय नौसेना कमांडर एडमिरल करमबीर सिंह, अमेरिकी नौसेना संचालन प्रमुख माइक गिल्डे, पूर्वी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल एबी सिंह और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी उपस्थित थे.
पढ़ें - ब्रिटेन का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप युद्धाभ्यास के लिए बंगाल की खाड़ी पहुंचा
बता दें कि मालाबार अभ्यास के दूसरे चरण के दौरान अमेरिका ने अपने इस विमानवाहक पोत की तैनाती की है. इस अभ्यास में क्वाड देशों- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान- की नौसेना हिस्सा ले रही हैं. इस चार दिवसीय अभ्यास की शुरुआत मंगलवार को हुई थी.