ETV Bharat / bharat

UPSC result 2021: यूपीएससी परीक्षा में इस बार कैसे दिखा छत्तीसगढ़िया दम, जानिए यहां !

यूपीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की (UPSC result 2021) आवाज बुलंद हुई हो ऐसा लग रहा है. ऐसा लग रहा है. क्योंकि छत्तीसगढ़ से 10 से ज्यादा बेटे-बेटियों ने सफलता ( Students of Chhattisgarh achieved success in UPSC 2021) हासिल की है.

UPSC result 2021
यूपीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की आवाज बुलंद
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:59 PM IST

रायपुर: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट (UPSC result 2021) घोषित कर दिया गया है.इस बार छत्तीसगढ़ के रहने वाले बेटे बेटियों ने इस परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है. छत्तीसगढ़ से 11 से ज्यादा छात्रों ने यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया है. रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 45वीं रैंक हासिल कर सबसे बड़ी सफलता अर्जित की है. उनका आईएएस बनना ( Students of Chhattisgarh achieved success in UPSC 2021) तय है. श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी हैं.

"रायपुर में भी तैयारी कर सफलता हासिल की जा सकती है": यूपीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ ( students of Chhattisgarh got success in UPSC) की श्रद्धा शुक्ला ने 45वां रैंक हासिल किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि रायपुर में भी रहकर तैयारी की जा सकती है और सफलता हासिल की जा सकती है. इसके लिए तो सबसे जरुरी है कि, आपका मन क्या कहता है. वह जरूरी है. मुझे कभी भी यह जरूरत महसूस नहीं हुई कि मुझे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाना चाहिए. घर के लोगों ने भी कहा कि दिल्ली जाकर तैयारी करो. रायपुर में भी किसी तरह के संसाधनों की कमी नहीं है. आप रायपुर में रहकर भी अपनी तैयारी कर सकते हैं. जिन्हें लगता है कि दिल्ली जाकर तैयारी करनी चाहिए तो वहां जाकर तैयारी करें. अगर आपको लगता है कि आप रायपुर में रहकर तैयारी कर सकते हैं तो रायपुर तैयारी के काफी अच्छा है. यहां काफी अवसर है. यहां लोग बहुत अच्छे हैं और सब आपकी मदद करेंगे. यहां भीड़ कम है. कॉम्प्टीशन उतना नहीं है. आप यहां पर रहकर आसानी से तैयारी कर सकते हैं. दिल्ली में देशभर के लोग तैयारी करने पहुंचते हैं. वहां भीड़ ज्यादा है तो ऐसे में स्ट्रेस भी बढ़ता है. मुझे लगता है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए रायपुर बेस्ट है

ये भी पढ़ें: UPSC Result 2021: रायपुर में ही तैयारी कर श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ से बनी टॉपर

अक्षय ने चौथी बार में हासिल की सफलता: रायपुर के अक्षय पिल्लै ने भी यूपीएससी में सफलता हासिल की है. उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की है. अक्षय पिल्लै आईएएस रेणु पिल्लै के बेटे हैं. अक्षय ने चौथी बार में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया है. रायपुर एनआईटी से उन्होंने बीटेक मैकेनिकल किया है. वह 2017 बैच के पास आउट हैं. अक्षय ने बताया कि जिस हिसाब से उनकी रैंक आई है उन्हें आईएएस अलॉट हो जाएगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर को ही अपनी पहली प्राथमिकता दी है. अक्षय ने कहा कि जब वह परीक्षा में विफल होते थे तो, उस दौरान मम्मी पापा और बहन का सपोर्ट मिलता था.

अक्षय पिल्लै
अक्षय पिल्लै

मयंक रोजाना 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करते थे: वहीं रायगढ़ जिले के खरसिया तयांग गांव के रहने वाले मयंक दुबे ने 147वां रैंक हासिल किया है. मयंक रायपुर एनआईटी बीटेक सिविल 2016 बैच के पास आउट स्टूडेंट हैं. मयंक के पिता धरमजयगढ़ जिले के हरगांव के शासकीय विद्यालय में शिक्षक हैं और वर्तमान में स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में मयंक ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी करके की है. वे रोजाना 7 से 8 घंटे की स्टडी करते थे. उन्होंने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था.

मयंक दुबे
मयंक दुबे

धमतरी की पूजा साहू ने क्या कहा ?: वहीं धमतरी जिले के भैंसमुड़ी गांव की रहने वाली पूजा साहू ने देशभर में 199वां रैंक हासिल किया है. पूजा ने रायपुर एनआईटी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे 2018 बैच की पास आउट हैं. पूजा ने बताया कि "उन्होंने तीसरी बार यह परीक्षा दी थी दो बार उन्होंने परीक्षा दी लेकिन प्रीलिम्स में वह सफल नहीं हो पाई. पूजा के पिता ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं. वहीं उनकी माता चंद्रकुमारी शासकीय मिडिल स्कूल मगरलोड मैं शिक्षक हैं" पूजा ने बताया कि वह रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थी. वह सुबह में पढ़ाई करती थी. उन्हें रात में पढ़ना पसंद नहीं था. पूजा ने साल 2019 में एक साल कोचिंग की. उसके बाद उन्होंने घर में रहकर तैयारी की.

पूजा साहू
पूजा साहू
आकाश श्रीश्रीमाल
आकाश श्रीश्रीमाल

ये भी पढ़ें: UPSC Civil Service Result 2021 : श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा, पीएम ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के इन बेटे बेटियों ने किया टॉप

  1. श्रद्धा शुक्ला, रायपुर, 45वां रैंक
  2. अक्षय पिल्लै, रायपुर, 51वां रैंक
  3. ईशु अग्रवाल, धमतरी, 88वां रैंक
  4. प्रखर चंद्राकर,धमतरी, 102वां रैंक
  5. मयंक दुबे, रायगढ़, 147वां रैंक
  6. प्रतीक अग्रवाल, रायपुर, 156वां रैंक
  7. पूजा साहू, भैंसमुंडी मगरलोड- 199 वां रैंक
  8. दिव्यांजलि जायसवाल, रायगढ़, 217 वां रैंक
  9. अभिषेक अग्रवाल, 254 रैंक
  10. आकाश श्रीश्रीमाल, कवर्धा, 316वां रैंक
  11. आकाश शुक्ला, महासमुंद, 390वां रैंक
  12. मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल 598 रैंक

सीएम बघेल ने प्रदेश के बेटे, बेटियों को दी बधाई: रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के सभी सफल कैंडिडेट को यूपीएससी परीक्षा में शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी है. तो वहीं इस परीक्षा में सफल होने वाले छत्तीसगढ़ के सभी बेटों, बेटियों ने अफसर बनकर लोगों की सेवा करने की बात कही है.

रायपुर: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट (UPSC result 2021) घोषित कर दिया गया है.इस बार छत्तीसगढ़ के रहने वाले बेटे बेटियों ने इस परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है. छत्तीसगढ़ से 11 से ज्यादा छात्रों ने यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया है. रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 45वीं रैंक हासिल कर सबसे बड़ी सफलता अर्जित की है. उनका आईएएस बनना ( Students of Chhattisgarh achieved success in UPSC 2021) तय है. श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी हैं.

"रायपुर में भी तैयारी कर सफलता हासिल की जा सकती है": यूपीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ ( students of Chhattisgarh got success in UPSC) की श्रद्धा शुक्ला ने 45वां रैंक हासिल किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि रायपुर में भी रहकर तैयारी की जा सकती है और सफलता हासिल की जा सकती है. इसके लिए तो सबसे जरुरी है कि, आपका मन क्या कहता है. वह जरूरी है. मुझे कभी भी यह जरूरत महसूस नहीं हुई कि मुझे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाना चाहिए. घर के लोगों ने भी कहा कि दिल्ली जाकर तैयारी करो. रायपुर में भी किसी तरह के संसाधनों की कमी नहीं है. आप रायपुर में रहकर भी अपनी तैयारी कर सकते हैं. जिन्हें लगता है कि दिल्ली जाकर तैयारी करनी चाहिए तो वहां जाकर तैयारी करें. अगर आपको लगता है कि आप रायपुर में रहकर तैयारी कर सकते हैं तो रायपुर तैयारी के काफी अच्छा है. यहां काफी अवसर है. यहां लोग बहुत अच्छे हैं और सब आपकी मदद करेंगे. यहां भीड़ कम है. कॉम्प्टीशन उतना नहीं है. आप यहां पर रहकर आसानी से तैयारी कर सकते हैं. दिल्ली में देशभर के लोग तैयारी करने पहुंचते हैं. वहां भीड़ ज्यादा है तो ऐसे में स्ट्रेस भी बढ़ता है. मुझे लगता है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए रायपुर बेस्ट है

ये भी पढ़ें: UPSC Result 2021: रायपुर में ही तैयारी कर श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ से बनी टॉपर

अक्षय ने चौथी बार में हासिल की सफलता: रायपुर के अक्षय पिल्लै ने भी यूपीएससी में सफलता हासिल की है. उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की है. अक्षय पिल्लै आईएएस रेणु पिल्लै के बेटे हैं. अक्षय ने चौथी बार में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया है. रायपुर एनआईटी से उन्होंने बीटेक मैकेनिकल किया है. वह 2017 बैच के पास आउट हैं. अक्षय ने बताया कि जिस हिसाब से उनकी रैंक आई है उन्हें आईएएस अलॉट हो जाएगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर को ही अपनी पहली प्राथमिकता दी है. अक्षय ने कहा कि जब वह परीक्षा में विफल होते थे तो, उस दौरान मम्मी पापा और बहन का सपोर्ट मिलता था.

अक्षय पिल्लै
अक्षय पिल्लै

मयंक रोजाना 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करते थे: वहीं रायगढ़ जिले के खरसिया तयांग गांव के रहने वाले मयंक दुबे ने 147वां रैंक हासिल किया है. मयंक रायपुर एनआईटी बीटेक सिविल 2016 बैच के पास आउट स्टूडेंट हैं. मयंक के पिता धरमजयगढ़ जिले के हरगांव के शासकीय विद्यालय में शिक्षक हैं और वर्तमान में स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में मयंक ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी करके की है. वे रोजाना 7 से 8 घंटे की स्टडी करते थे. उन्होंने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था.

मयंक दुबे
मयंक दुबे

धमतरी की पूजा साहू ने क्या कहा ?: वहीं धमतरी जिले के भैंसमुड़ी गांव की रहने वाली पूजा साहू ने देशभर में 199वां रैंक हासिल किया है. पूजा ने रायपुर एनआईटी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे 2018 बैच की पास आउट हैं. पूजा ने बताया कि "उन्होंने तीसरी बार यह परीक्षा दी थी दो बार उन्होंने परीक्षा दी लेकिन प्रीलिम्स में वह सफल नहीं हो पाई. पूजा के पिता ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं. वहीं उनकी माता चंद्रकुमारी शासकीय मिडिल स्कूल मगरलोड मैं शिक्षक हैं" पूजा ने बताया कि वह रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थी. वह सुबह में पढ़ाई करती थी. उन्हें रात में पढ़ना पसंद नहीं था. पूजा ने साल 2019 में एक साल कोचिंग की. उसके बाद उन्होंने घर में रहकर तैयारी की.

पूजा साहू
पूजा साहू
आकाश श्रीश्रीमाल
आकाश श्रीश्रीमाल

ये भी पढ़ें: UPSC Civil Service Result 2021 : श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा, पीएम ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के इन बेटे बेटियों ने किया टॉप

  1. श्रद्धा शुक्ला, रायपुर, 45वां रैंक
  2. अक्षय पिल्लै, रायपुर, 51वां रैंक
  3. ईशु अग्रवाल, धमतरी, 88वां रैंक
  4. प्रखर चंद्राकर,धमतरी, 102वां रैंक
  5. मयंक दुबे, रायगढ़, 147वां रैंक
  6. प्रतीक अग्रवाल, रायपुर, 156वां रैंक
  7. पूजा साहू, भैंसमुंडी मगरलोड- 199 वां रैंक
  8. दिव्यांजलि जायसवाल, रायगढ़, 217 वां रैंक
  9. अभिषेक अग्रवाल, 254 रैंक
  10. आकाश श्रीश्रीमाल, कवर्धा, 316वां रैंक
  11. आकाश शुक्ला, महासमुंद, 390वां रैंक
  12. मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल 598 रैंक

सीएम बघेल ने प्रदेश के बेटे, बेटियों को दी बधाई: रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के सभी सफल कैंडिडेट को यूपीएससी परीक्षा में शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी है. तो वहीं इस परीक्षा में सफल होने वाले छत्तीसगढ़ के सभी बेटों, बेटियों ने अफसर बनकर लोगों की सेवा करने की बात कही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.