महेंद्रगढ़ : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम (UPSC CSE 2020 Results) घोषित किया.
शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली ममता यादव (upsc mamta yadav) और देवयानी (upsc devyani yadav) ने देश भर में क्रमश: 5वीं और 11वीं रैंक हासिल की है.
ममता यादव महेंद्रगढ़ जिले के बसई गांव की रहने वाली है. ममता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बलवंत राय स्कूल, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली से प्राप्त की है वहीं बीएससी हिंदू कॉलेज में वह 2018 में टॉपर रही. उन्होंने 2019 में भी यूपीएससी का एग्जाम दिया था. तब ममता ने 556वीं रैंक हासिल की. फिर गुजरात के वडोदरा में ट्रेनिंग करते हुए 2020 में यूपीएससी का पेपर दिया और पूरे भारत में पांचवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
ममता के बड़े भाई आबकारी विभाग में कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर पुणे महाराष्ट्र में कार्यरत हैं. वहीं पिता प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं माता हाउसवाइफ हैं. ममता ने बताया कि वह जनता की सेवा करना चाहती हैं इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की.
वहीं महेंद्रगढ़ जिले के गांव कावी की रहने वाली देवयानी ने यूपीएससी एग्जाम में 11वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
देवयानी के पिता विनय यादव भी आईएएस अफसर हैं. देवयानी की माता हाउसवाइफ हैं. देवयानी यादव हिसार मंडल के कमिश्नर विनय सिंह यादव की बेटी हैं. वर्तमान में देवयानी राजस्थान के अलवर जिले में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.
देवयानी की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. देवयानी ने 10वीं व 12वीं कक्षा सेक्रेड हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ से की. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर से ग्रेजुएशन की है. देवयानी पिलानी के बीआईटीएस और गोवा कैंपस से शिक्षित हैं.
रैंक हासिल करने वाले कुछ विशेष उम्मीदवाराें पर एक नजर
केरल के त्रिशूर की रहने वाली के. मीरा की उपलब्धि पर केरल क्या पूरे देश काे गर्व है. उन्हाेंने छठा रैंक हासिल किया है. यूपीएससी परीक्षा में छठा रैंक हासिल करने वाली मीरा के पास बधाई संदेशाें की झड़ी लग गई है. के. मीरा केरल की शीर्ष रैंक हासिल करने वाली उम्मीदवार बन गई हैं जिन्होंने अपने चौथे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फोन कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. वहीं राजस्व मंत्री के राजन ने उनसे मुलाकात कर बधाई दी. मंत्री ने कहा कि मीरा पर सभी केरलवासियों को गर्व है.
इसमें तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वालों ने दाे उम्मीदवारों ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है.
नारायण सरमा ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है, उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर 33वां रैंक मिला है जबकि 27 वर्षीय डी रंजीत ने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की है उन्होंने 750वां रैंक हासिल किया है.
इसके अलावा तेनकासी क्षेत्र की 26 वर्षीय शनमुगा वली ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और 108वां रैंक हासिल किया, जबकि वल्लियमाई इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली प्रियंगा रंगासामी ने UPSC में 181वां रैंक प्राप्त किया है.