ETV Bharat / bharat

ग्वालियर में जज की कार छीनकर अस्पताल ले गए छात्र, मामला दर्ज होने के बाद रातभर दिया धरना - मामला दर्ज होने के बाद रातभर दिया धरना

Uproar Over Snatching Car in Gwalior: ग्वालियर में शिवपुरी के कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को हार्ट अटैक आया तो, छात्रों ने एंबुलेंस के लिए कॉल किया. जब काफी समय तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो छात्र पास खड़ी जज की कार को छीनकर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल जब छात्रों पर कार छीनने का मामला दर्ज हुआ तो छात्रों रातभर ने थाने के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया.

Uproar Over Snatching Car in Gwalior
ग्वालियर में छात्रों ने छीनी जज की कार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 12:59 PM IST

ग्वालियर में जज की कार छीनकर अस्पताल ले गए छात्र

Students Snatched High Court Judge Car: यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को जज की कार में बिना परमिशन डालकर इलाज के लिए ले जाने पर पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो छात्रों पर कार्रवाई की है,इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देर रात पड़ाव थाना पर हंगामा कर घेराव कर दिया है. इनका कहना है कि उनके साथियों ने किसी की जान बचाने के लिए यह कदम उठाया था, इसके बाद भी उन पर मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला: दरअसल शिवपुरी की पीके यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो रणजीत सिंह दिल्ली से झांसी जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे, रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ने पर छात्रों ने उन्हें ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतारा था. काफी देर तक एंबुलेंस और अन्य साधन नहीं मिलने पर छात्र रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक गाड़ी में उनको लेकर गए थे, यह गाड़ी हाईकोर्ट के जज की थी और गाड़ी के चालक ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने थोड़ी देर बाद जया रोग चिकित्सालय के बाहर से गाड़ी बरामद की थी, इस मामले में पुलिस ने गाड़ी ले जाने वाले छात्रों पर मामला दर्ज कर उन पर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़िए:

धरने पर बैठे गुस्साए छात्र: मामला दर्ज होने से नाराज छात्रों द्वारा देर रात 1:00 बजे तक ग्वालियर के पड़ाव थाने के बाहर धरना देकर हंगामा किया गया. नाराज छात्रों को मनाने के लिए यहां पूरे शहर की पुलिस को भेज दिया गया, लेकिन छात्र टस से मस ना हुए. एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि "हमने तो बीमार की मदद की है, तो हमारे ऊपर कार्रवाई क्यों की गई है." घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक जादौन का कहना है कि "पुलिस कार्रवाई के विरोध में एबीवीपी के छात्रों द्वारा थाने के बाहर धरना दिया गया है, हम उनके संपर्क में हैं और उनको समझाने का प्रयास किया जा रहा है."

ग्वालियर में जज की कार छीनकर अस्पताल ले गए छात्र

Students Snatched High Court Judge Car: यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को जज की कार में बिना परमिशन डालकर इलाज के लिए ले जाने पर पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो छात्रों पर कार्रवाई की है,इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देर रात पड़ाव थाना पर हंगामा कर घेराव कर दिया है. इनका कहना है कि उनके साथियों ने किसी की जान बचाने के लिए यह कदम उठाया था, इसके बाद भी उन पर मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला: दरअसल शिवपुरी की पीके यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो रणजीत सिंह दिल्ली से झांसी जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे, रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ने पर छात्रों ने उन्हें ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतारा था. काफी देर तक एंबुलेंस और अन्य साधन नहीं मिलने पर छात्र रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक गाड़ी में उनको लेकर गए थे, यह गाड़ी हाईकोर्ट के जज की थी और गाड़ी के चालक ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने थोड़ी देर बाद जया रोग चिकित्सालय के बाहर से गाड़ी बरामद की थी, इस मामले में पुलिस ने गाड़ी ले जाने वाले छात्रों पर मामला दर्ज कर उन पर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़िए:

धरने पर बैठे गुस्साए छात्र: मामला दर्ज होने से नाराज छात्रों द्वारा देर रात 1:00 बजे तक ग्वालियर के पड़ाव थाने के बाहर धरना देकर हंगामा किया गया. नाराज छात्रों को मनाने के लिए यहां पूरे शहर की पुलिस को भेज दिया गया, लेकिन छात्र टस से मस ना हुए. एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि "हमने तो बीमार की मदद की है, तो हमारे ऊपर कार्रवाई क्यों की गई है." घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक जादौन का कहना है कि "पुलिस कार्रवाई के विरोध में एबीवीपी के छात्रों द्वारा थाने के बाहर धरना दिया गया है, हम उनके संपर्क में हैं और उनको समझाने का प्रयास किया जा रहा है."

Last Updated : Dec 12, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.