रायपुर : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले का विरोध करते हुए बीजेपी के एकात्म परिसर में धावा बोल दिया.इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के पोस्टर और बैनर पर कालिख पोती गई. जैसे ही इस बात की जानकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने जवाबी कार्रवाई की.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. इस घटना में अजीब बात ये थी कि ये चीजें जब हो रहीं थी तो पुलिस मूकदर्शक बनकर स्थिति काबू करने के बजाए खड़ी होकर देख रही थी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर घेरा : इस घटना के बाद जब माहौल शांत हुआ तो, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एकात्म परिसर की घटना को लेकर चिंता जाहिर की.इसके बाद सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश की.पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोका. दोनों पक्षों में जमकर झूमाझटकी भी हुई.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस में बवंडर
क्या है पूरा मामला : आपको बता दें कि, गुजरात की सूरत हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम को चोर कहने के मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. हालांकि इस मामले में राहुल गांधी को जमानत तो मिल गई.लेकिन सजा के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर दी. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद पूरे देश में राहुल गांधी के समर्थकों ने केंद्र की बीजेपी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. इसी कड़ी में रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर घेरा. इस मामले में पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए हमलावर हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर पर स्याही फेंकी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली. मौके पर पत्थरबाजी भी हुई. पुलिस को पहुंचकर मामले को संभालने की कोशिश करनी पड़ी.