ETV Bharat / bharat

G20 Summit में उत्तराखंड की उप्रेती सिस्टर्स ने बिखेरा सुरों का जादू, लोकगीतों से बांधा समां, लूटी महफिल - उत्तराखंड की उप्रेती बहनों ने बिखेरा सुरों का जादू

Jyoti Upreti And Neerja Upreti उत्तराखंड की स्वरागिनी और उप्रेती सिस्टर्स से फेमस नीरजा उप्रेती एवं ज्योति उप्रेती बहनों ने G20 समिट में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. दोनों बहनों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में लोकगीतों पर सुर ताने. जिसे सुन सभी मंत्रमुग्ध हो गए. Upreti Sisters Uttarakhand

Upreti Sisters Performed in G20 Summit
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 8:17 PM IST

G20 Summit में उत्तराखंड की उप्रेती सिस्टर्स ने बिखेरा सुरों का जादू

हल्द्वानी (उत्तराखंड): G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया ने भारत की मेहमान नवाजी देखी. ऐसे में देश में कोई बड़ा आयोजन हो और उसमें उत्तराखंड का कनेक्शन न निकले, ऐसा शायद ही हुआ हो. दिल्ली के प्रगति मैदान में उत्तराखंड के स्टॉल लगाए गए. जहां विदेशी मेहमानों ने उत्पादों की खरीदारी की तो वहीं उप्रेती बहनों के नाम से फेमस ज्योति उप्रेती सती और नीरजा उप्रेती ने कई राष्ट्राध्यक्षों के सामने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में लोकगीत गाये. जिसे सुन मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए.

Upreti Sisters Performed in G20 Summit
ज्योति उप्रेती और नीरजा उप्रेती (फोटो X@Upreti Sisters)

बता दें कि उत्तराखंड की स्वरागिनी कहे जाने वाली नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती सोशल मीडिया पर उप्रेती बहनों के नाम से फेमस हैं. दरअसल, उप्रेती सिस्टर्स ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में अपनी सुरीली आवाज में झोड़ा चांचरी गाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन प्रस्तुति से उन्होंने लोगों का दिल जीता. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड का भी मान बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर दोनों बहनों की प्रस्तुति का वीडियो वायरल हो रहा है.

Upreti Sisters Performed in G20 Summit
G20 में उप्रेती बहनों ने बिखेरा सुरों का जादू

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती को पहाड़ की स्वरागिनी भी कहा जाता है. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर उप्रेती सिस्टर्स नाम से काफी फेमस हैं. दिल्ली में आयोजित G20 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उप्रेती बहनों को आमंत्रित किया गया था. जहां सम्मेलन के दौरान आकाशवाणी सभागार में कई राष्ट्राध्यक्षों के सामने उत्तराखंड के लोकगीतों पर अपने सुरों के जादू बिखेरे.
ये भी पढे़ंः कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग

उप्रति बहनों ने 'देवी भवानी दैंणा होया, सिद्धि करिया गणेश, पंचदेव रक्षा करिया ब्रह्मा, विष्णु, महेश, गोरी गंगा भागीरथी को क्ये भलो रिवाड़ा' भी गाया. उन्होंने देवभूमि के चार धाम, पंचकेदार, पंचाचूली, नंदा देवी, भगवती बाराही, सुरकंडा देवी, राजराजेश्वरी, माता भवानी को भी याद किया. जहां उत्तराखंड की लोकगीतों की जमकर सराहना की गई.

बता दें कि ज्योति उप्रेती संगीत और हिंदी एमए हैं. जबकि, संगीत में पारंगत हैं. वे 15 साल तक गायन के साथ ही संगीत अध्यापिका भी रह चुकी हैं. वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन की एक श्रेणीबद्ध गायिका भी हैं. छोटी बहन नीरजा फिजियोथेरेपिस्ट हैं, वे भी टीवी पर प्रसारित होने वाले भारत के पहले पौराणिक रियलिटी शो स्वर्ण स्वर्ण भारत की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं.

नीरजा उप्रेती को राष्ट्रीय युवा आइकन पुरस्कार 2021 भी मिल चुका है. इसके अलावा वे टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं, दोनों बहनें संगीत के माध्यम से लोकभाषा को प्रमोट कर रही हैं. ज्यादातर मौकों पर उन्हें एक साथ गीत गाते देखा जाता है.
ये भी पढे़ंः G20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी में छाए उत्तराखंड के उत्पाद, बिच्छू घास की जैकेट ने खींचा सबका ध्यान

G20 Summit में उत्तराखंड की उप्रेती सिस्टर्स ने बिखेरा सुरों का जादू

हल्द्वानी (उत्तराखंड): G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया ने भारत की मेहमान नवाजी देखी. ऐसे में देश में कोई बड़ा आयोजन हो और उसमें उत्तराखंड का कनेक्शन न निकले, ऐसा शायद ही हुआ हो. दिल्ली के प्रगति मैदान में उत्तराखंड के स्टॉल लगाए गए. जहां विदेशी मेहमानों ने उत्पादों की खरीदारी की तो वहीं उप्रेती बहनों के नाम से फेमस ज्योति उप्रेती सती और नीरजा उप्रेती ने कई राष्ट्राध्यक्षों के सामने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में लोकगीत गाये. जिसे सुन मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए.

Upreti Sisters Performed in G20 Summit
ज्योति उप्रेती और नीरजा उप्रेती (फोटो X@Upreti Sisters)

बता दें कि उत्तराखंड की स्वरागिनी कहे जाने वाली नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती सोशल मीडिया पर उप्रेती बहनों के नाम से फेमस हैं. दरअसल, उप्रेती सिस्टर्स ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में अपनी सुरीली आवाज में झोड़ा चांचरी गाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन प्रस्तुति से उन्होंने लोगों का दिल जीता. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड का भी मान बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर दोनों बहनों की प्रस्तुति का वीडियो वायरल हो रहा है.

Upreti Sisters Performed in G20 Summit
G20 में उप्रेती बहनों ने बिखेरा सुरों का जादू

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती और ज्योति उप्रेती को पहाड़ की स्वरागिनी भी कहा जाता है. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर उप्रेती सिस्टर्स नाम से काफी फेमस हैं. दिल्ली में आयोजित G20 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उप्रेती बहनों को आमंत्रित किया गया था. जहां सम्मेलन के दौरान आकाशवाणी सभागार में कई राष्ट्राध्यक्षों के सामने उत्तराखंड के लोकगीतों पर अपने सुरों के जादू बिखेरे.
ये भी पढे़ंः कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग

उप्रति बहनों ने 'देवी भवानी दैंणा होया, सिद्धि करिया गणेश, पंचदेव रक्षा करिया ब्रह्मा, विष्णु, महेश, गोरी गंगा भागीरथी को क्ये भलो रिवाड़ा' भी गाया. उन्होंने देवभूमि के चार धाम, पंचकेदार, पंचाचूली, नंदा देवी, भगवती बाराही, सुरकंडा देवी, राजराजेश्वरी, माता भवानी को भी याद किया. जहां उत्तराखंड की लोकगीतों की जमकर सराहना की गई.

बता दें कि ज्योति उप्रेती संगीत और हिंदी एमए हैं. जबकि, संगीत में पारंगत हैं. वे 15 साल तक गायन के साथ ही संगीत अध्यापिका भी रह चुकी हैं. वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन की एक श्रेणीबद्ध गायिका भी हैं. छोटी बहन नीरजा फिजियोथेरेपिस्ट हैं, वे भी टीवी पर प्रसारित होने वाले भारत के पहले पौराणिक रियलिटी शो स्वर्ण स्वर्ण भारत की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं.

नीरजा उप्रेती को राष्ट्रीय युवा आइकन पुरस्कार 2021 भी मिल चुका है. इसके अलावा वे टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं, दोनों बहनें संगीत के माध्यम से लोकभाषा को प्रमोट कर रही हैं. ज्यादातर मौकों पर उन्हें एक साथ गीत गाते देखा जाता है.
ये भी पढे़ंः G20 क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी में छाए उत्तराखंड के उत्पाद, बिच्छू घास की जैकेट ने खींचा सबका ध्यान

Last Updated : Sep 10, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.