देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) का आयोजन किया जा रहा है. T20 फॉर्मेट पर पहली दफा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है.
ये है UPL 2023 का पूरा शेड्यूल: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले संस्करण (UPL 2023) की शुरुआत 22 जून 2023 से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है. 30 जून 2023 तक चलने वाले इस T20 उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 में उत्तराखंड की 6 अलग-अलग टीमें भाग ले रही हैं. टीमों के बीच 15 लीग मैचेज और 2 सेमी फाइनल के बाद एक फाइनल मैच यानी कुल मिलाकर 18 मैच खेले जाएंगे. इस T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 जून 2023 को खेला जाएगा. 22 जून से शुरू होने वाले UPL2023 के सभी मैच रात और दिन दोनों पालियों में खेले जाएंगे. 26 जून को एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे.
बड़े खिलाड़ी भी होंगे टूर्नामेंट में शामिल: पहली बार उत्तराखंड में आयोजित हो रहा उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में बीसीसीआई द्वारा स्वीकृत लीग है. सभी मानक BCCI के लागू होंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड CAU का कहना है कि इस तरह के क्रिकेट फॉर्मेट से राज्य के खिलाड़ियों को बेहद फायदा मिलेगा. क्योंकि इसी फॉर्मेट में खिलाड़ियों का सिलेक्शन आईपीएल में भी किया जाता है.
CAU के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में तकरीबन 100 खिलाड़ियों में कई नामी खिलाड़ी भी भाग लेंगे. इनमें से कई आईपीएल में अपना परचम लहरा चुके हैं. मुंबई इंडियंस से IPL 2023 में धमाका मचा चुके आकाश मधवाल सहित कई बड़े खिलाड़ी भी इस उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 में अपना हुनर दिखाएंगे.
UPL 2023 में भाग लेंगी ये टीमें-
1)- टिहरी टाइटंस
2)- देहरादून दबंग
3)- हरिद्वार हीरोज
4)- नैनीताल निंजा
5)- ऊधमसिंहनगर टाइगर
6)- पिथौरागढ़ कैंपस