ETV Bharat / bharat

साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी STF ने मार गिराया, AK-47 भी बरामद - dacoit gauri yadav

चित्रकूट में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात डकैट गौरी यादव को मुठभेड़ में मार गिराया. उसके पास से काफी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं. उसके ऊपर 5.5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

डकैत गौरी यादव को STF ने मार गिराया
डकैत गौरी यादव को STF ने मार गिराया
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:12 AM IST

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में बीहड़ के इनामी डकैत गौरी यादव (dacoit gauri yadav) को शुक्रवार देर रात यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया. इसकी पुष्टि एसपी एसटीएफ हेमराज मीणा ने की है.

जानकारी के मुताबिक गौरी यादव के पास से काफी असलहे बरामद किए गए हैं. इसमें एके-47 जैसे असलहे भी शामिल हैं. बता दें, मुठभेड़ बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास हुई. गौरी यादव पर 5.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने 31 मार्च को 25 हजार के इनामी भालचंद को भी माधव बांध के पास मुठभेड़ में मार गिराया था.

गौरी यादव बीहड़ में ददुआ और ठोकिया के बाद खौफ का बड़ा नाम हो गया था. गौरी यादव की काफी समय से तलाश चल रही थी. चार महीने पहले इसने चित्रकूट के जंगलों में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. लगभग 20 साल पहले डकैती की दुनिया में आने वाला गौरी यादव ने 2025 में अलग गैंग बना लिया था.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता आत्महत्या मामला : 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में बसपा सांसद अतुल राय

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में बीहड़ के इनामी डकैत गौरी यादव (dacoit gauri yadav) को शुक्रवार देर रात यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया. इसकी पुष्टि एसपी एसटीएफ हेमराज मीणा ने की है.

जानकारी के मुताबिक गौरी यादव के पास से काफी असलहे बरामद किए गए हैं. इसमें एके-47 जैसे असलहे भी शामिल हैं. बता दें, मुठभेड़ बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास हुई. गौरी यादव पर 5.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने 31 मार्च को 25 हजार के इनामी भालचंद को भी माधव बांध के पास मुठभेड़ में मार गिराया था.

गौरी यादव बीहड़ में ददुआ और ठोकिया के बाद खौफ का बड़ा नाम हो गया था. गौरी यादव की काफी समय से तलाश चल रही थी. चार महीने पहले इसने चित्रकूट के जंगलों में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. लगभग 20 साल पहले डकैती की दुनिया में आने वाला गौरी यादव ने 2025 में अलग गैंग बना लिया था.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता आत्महत्या मामला : 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में बसपा सांसद अतुल राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.