ETV Bharat / bharat

यूपी रोडवेज की बस बनी बुलडोजर, पेट्रोल पंप कर दिया तबाह - बेकाबू बस का पेट्रोल पंप में घुसने का वीडियो

यूपी रोडवेज की एक बेकाबू बस का पेट्रोल पंप में घुसने का वीडियो वायरल हो रहा है. बस ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारने के साथ किस तरह पेट्रोल पंप को तबाह कर दिया? आइए खबर में इसका वीडियो देख लेते हैं.

etv bharat
यूपी रोडवेज की बस बनी बुलडोजर
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 4:20 PM IST

लखनऊ: यूपी रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल में घुस गई. इस दौरान पूरा का पूरा पेट्रोल पंप उजड़ गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह जानकारी नहीं है कि बस कहां से कहां के लिए जा रही थी. लेकिन बस में लगे नेमप्लेट के मुताबिक माना जा रहा है कि यह बस मेरठ डिपो की है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में दिए गए समय और तारीख के मुताबिक घटना बीते 20 जुलाई की 4 बजकर 46 मिनट की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीजल भरवाने के बाद एक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा है. इसी दौरान तेज रफ्तार यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप में घुस जाती है.

देखें वायरल वीडियो.

यह भी पढ़ें- बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, सीसीटीवी में कैद घटना का देखें वीडियो

बेकाबू बस पिकअप गाड़ी को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप को भी उजाड़ देती है. वहीं खड़ी एक इनोवा कार भी उसकी चपेट में आ जाती है. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. वहां मौजूद लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाते हैं. वीडियो से साफ जाहिर है कि यह बस चालक की लापरवाही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल में घुस गई. इस दौरान पूरा का पूरा पेट्रोल पंप उजड़ गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह जानकारी नहीं है कि बस कहां से कहां के लिए जा रही थी. लेकिन बस में लगे नेमप्लेट के मुताबिक माना जा रहा है कि यह बस मेरठ डिपो की है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में दिए गए समय और तारीख के मुताबिक घटना बीते 20 जुलाई की 4 बजकर 46 मिनट की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीजल भरवाने के बाद एक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा है. इसी दौरान तेज रफ्तार यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप में घुस जाती है.

देखें वायरल वीडियो.

यह भी पढ़ें- बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, सीसीटीवी में कैद घटना का देखें वीडियो

बेकाबू बस पिकअप गाड़ी को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप को भी उजाड़ देती है. वहीं खड़ी एक इनोवा कार भी उसकी चपेट में आ जाती है. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. वहां मौजूद लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाते हैं. वीडियो से साफ जाहिर है कि यह बस चालक की लापरवाही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.