मधुबनी: उत्तर प्रदेश की मऊ की नाबालिग लड़की से मधुबनी जिले के जयनगर में गैंगरेप मामले (Madhubani Gang Rape Case) में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने जयनगर थाने के दो पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई है. इसके साथ ही पुलिस ने गैंगरेप मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया (GangRape Accused Arrested In Madhubani) है.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी में नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला
यूपी की नाबालिग से जयनगर में गैंगरेप : पुलिस ने बताया कि गैंगरेप में शामिल बिजली मिस्त्री साजन कुमार को गिरफ्तार किया (UP Police Arrest Mistry in Jaynagar gangrape case ) है. उसे मधुबनी कोर्ट से ट्राजिड रिमांड के बाद उसे जयनगर पुलिस ने यूपी पुलिस को सौंप दिया है. पीड़िता को लेकर यूपी की टीम रवाना हो गई है. लड़की के बयान के अनुसार जयनगर थाने में तैनात पुलिस ड्राइवर आचार्या और चौकीदार रामजीवन पासवान की संलिप्तता सामने आई है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
क्या था पूरा मामला: पिछले महीने उत्तर प्रदेश के मऊ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की भटकते हुए बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर पहुंच गई थी. पीड़िता जयनगर के अशोक मार्केट के नाइट गार्ड प्रमोद यादव के हाथ लग गई थी. जिसके बाद नाइट गार्ड सहित कई लोगों ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे बहला-फुसलाकर एक महिला के हाथों 50 हजार में बेच दिया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की खोज में उत्तर प्रदेश की पुलिस मधुबनी के जयनगर पहुंची थी.
''पिछले महीने में हुई गैंगरेप की घटना में फरार आरोपी चौकीदार रामजीवन पासवान और ड्राइवर आचार्य है जो दोनों फरार हैं. जबकि चौकीदार के साथ रहने वाला शहीद चौक निवासी साजन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अबतक महिला समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.'' - अमित कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः मधुबनी: कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर झंझारपुर और फुलपरास के थानाध्यक्षों का वेतन रोकने का निर्देश