पलामूः ईरानी गैंग को लेकर यूपी पुलिस ने झारखंड पुलिस को अलर्ट किया है. इसको लेकर यूपी पुलिस ने पलामू पुलिस को एक पत्र भेजा है, जिसमें ईरानी गैंग से जुड़े अपराधियों की जानकारी दी गई है. पत्र में यह भी कहा गया है कि ईरानी गैंग बड़े ही शातिर तरीके से लूटपाट, छिनतई और ठगी जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ईरानी गैंग को लेकर मिले पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःKodha Gang in Palamu: बिहार का कोढा गैंग पलामू में पसार रहा पांव, 2 दर्जन से अधिक वारदात को दे चुका है अंजाम
यह गैंग पिछले महीने यूपी के वाराणसी में सक्रिय था. इस गैंग में शामिल अपराधी पुलिस बन कर लूटपाट और छिनतई जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इसी दौरान वाराणसी पुलिस ने ईरानी गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार था. गिरफ्तार ईरानी गैंग के सदस्यों के खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने झारखंड पुलिस को अलर्ट किया है.
वाराणसी पुलिस आयुक्त ने झारखंड पुलिस को पत्र लिखकर ईरानी गैंग की जानकारी दी है. यह पत्र करीब 12 पेज का है, जिसमें ईरानी गैंग से जुड़े अपराधियों के फोटो भी हैं. वाराणसी पुलिस आयुक्त ने बताया कि ईरानी गैंग पिछले 15 वर्षों से भारत के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है.
ईरानी गैंग में सात से आठ अपराधी शामिल हैं. घटना को अंजाम देने से पहले शहर की पूरी तरह से रेकी करते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद कुछ ही घंटों में शहर से फरार हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के पत्र में बताया गया कि ईरानी गैंग का एक भी सदस्य बाहरी नहीं होता है. गैंग में शामिल सभी अपराधी आपस में रिश्तेदार होते हैं. पत्र में यह भी बताया गया है कि यह गैंग वर्तमान में झारखंड और बिहार के कई इलाकों में सक्रिय है और गैंग से जुड़े अपराधी गिरफ्तार होते हैं तो इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को जरूर दें.