हाथरस: हाथरस की बेटी मुस्कान अग्रवाल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIT) ऊना से बीटेक करने के बाद 60 लाख रुपए का सालाना पैकेज हासिल किया है. यह पैकेज उन्हें जानी-मानी आईटी कंपनी लिंक्डिन (Linkedin) ने दिया है. इसी के साथ ही उनके साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. 60 लाख का पैकेज हासिल कर वह भारत की टॉप वूमेन कोडर (India Top Paid Women Coders) बन गईं हैं, जिसे इतना बड़ा पैकेज मिला है.
मुस्कान अग्रवाल (Muskaan Agarwal) ने हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई हाथरस के सेंट फ्रांसिस स्कूल से की थी. हाई स्कूल की परीक्षा उन्होंने वर्ष 2015-16 में पास की थी, जिसमें उनका 10.0 सीजीपीए आया था. वहीं, उन्होंने 12वीं में 92.4 फीसदी अंक हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा पाने की तैयारी शुरू कर दी. इसके लिए उन्होंने राजस्थान के कोटा का भी रुख किया और जेईई की परीक्षा दी. इसके बाद उन्हें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऊना में दाखिला मिला. उन्होंने बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी(B Tech) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
मुस्कान को साल 2019 में आईआईटी ऊना में प्रवेश मिला था. उन्होंने 2023 में अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लिंक्डिन में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर(एसडीई) इंटर्न के रूप में काम किया. अब वह इसी कंपनी में एसडीई के पद पर तैनात हैं. उन्हें 60 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला है. अभी उनकी योजना इसी में आगे बढ़ने की है. मुस्कान ने भविष्य में मौका मिलने पर आगे की पढ़ाई की भी इच्छा जाहिर की.
उन्होंने B.Tech की पढ़ाई का अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब कॉलेज ज्वाइन किया तो उसके 6 महीने बाद ही लॉकडाउन शुरू हो गया था तो सेकंड और थर्ड ईयर घर पर ही गुजरा. फर्स्ट ईयर के 6 महीने और फाइनल ईयर का एक साल कुल मिलाकर डेढ़ साल कॉलेज में अच्छे रहे. मुस्कान ने अपनी सफलता से दूसरों के लिए मिसाल कायम कर दी है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर की सृजन को मिली 50 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी, जानिए कैसे पाया ये मुकाम
ये भी पढ़ेंः घर के नालायक बेटे को 22 लाख सालाना पैकेज की मिली नौकरी, जानिए कैसे पाई सफलता?