लखनऊ : आईसीसी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद देश में जश्न मनाने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी के खिलाफ जगदीशपुरा पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ईटीवी भारत ने इन घटनाओं के संबंध में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान के समर्थन में जश्न को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यदि कोई इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
सैफी ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को हर पहलू की जांच करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी छात्रों के मामले में साजिश की भी जांच होनी चाहिए और इनके संपर्क में आने वालों पर भी नजर रखनी चाहिए. उनके मोबाइल और लैपटॉप की भी जांच की जाए.
खेल को खेल के नजरिए से देखना चाहिए और इन छात्रों के भविष्य को बर्बाद करना किस हद तक सही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब देश की बात आती है तो खेल पर देशभक्ति की भावना हावी हो जाती है. उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि है, इसलिए इस तरह के कदम को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और पुलिस इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
बता दें, भजपा युवा मोर्चा और हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारियों ने आरबीएस इंजीनियरिंग काॅलेज पर मंगलवार की रात हंगामा किया था और 24 अक्टूबर की रात टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों के जश्न मनाने के विरोध किया गया था.
यह भी पढ़ें- आगरा में पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार
इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की शिकायत पर तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, धारा 505 (1)B और 66F के तहत एफआईआर दर्ज की थी.