ETV Bharat / bharat

ब्रजेश पाठक बोले- किसानों के साथ है योगी सरकार - Farm Laws Repeal

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (up law minister brajesh pathak) आज गाजियाबाद में थे. उन्होंने इस दौरान सपा आरएलडी गठबंधन (SP RLD alliance) को लेकर चुटकी ली. वहीं यूपी टीईटी पेपर लीक (UP TET paper leak) मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

brajesh pathak etv bharat
brajesh pathak etv bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:10 PM IST

गाजियाबाद : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में नेता लगातार दौरा कर रहे हैं, और दूसरे दलों पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसान आंदोलन की थी. हालांकि तीन कृषि कानून वापसी (Farm Laws Repeal) के ऐलान के बावजूद अब तक किसान धरने पर बैठे हुए हैं. धरना समाप्त कराना सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लिहाजा किसानों को लेकर आम तौर पर तीखी प्रतिक्रिया देने वाले सरकार के मंत्री अब किसानों के सुख-दुख में साथ खड़े होने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (up law minister brajesh pathak) आज गाजियाबाद के एक प्राइवेट (Private) अस्पताल के आईवीएफ वार्ड के इनॉग्रेशन (Inaugration) पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. बाकी के दल सिर्फ चुनाव के वक्त ही घरों से बाहर निकलते हैं. उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में देखा कि बीजेपी ने काफी कार्य किया था. सपा आरएलडी के गठबंधन (SP RLD alliance) को लेकर उन्होंने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा पहले भी बीएसपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुकी है. लेकिन फेल रही. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सभी गठबंधन को ध्वस्त किया है.

किसानों के साथ है योगी सरकार

यह भी पढे़ं: सीएए पर 'सांप्रदायिक राजनीति' फिर से शुरू हो गई है: नकवी

वहीं यूपी टीईटी पेपर लीक (UP TET paper leak) पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस (Zero tolerance in UP) की नीति अपना रखी है. जैसे ही मुख्यमंत्री योगी को पता चला कि पेपर लीक (UP TET paper leak) किया गया है, उन्होंने तत्काल परीक्षा को निरस्त करवा दिया. इसके बाद अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों के वापस जाने का बस का किराया नहीं लगेगा. इसके अलावा दोषियों पर सख्त कार्रवाई त्वरित रूप से की जाएगी. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर सब कुछ तय हो चुका है. जो वह चाहते हैं, सब कुछ हो चुका है. सरकार सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है.

गाजियाबाद : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में नेता लगातार दौरा कर रहे हैं, और दूसरे दलों पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसान आंदोलन की थी. हालांकि तीन कृषि कानून वापसी (Farm Laws Repeal) के ऐलान के बावजूद अब तक किसान धरने पर बैठे हुए हैं. धरना समाप्त कराना सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लिहाजा किसानों को लेकर आम तौर पर तीखी प्रतिक्रिया देने वाले सरकार के मंत्री अब किसानों के सुख-दुख में साथ खड़े होने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (up law minister brajesh pathak) आज गाजियाबाद के एक प्राइवेट (Private) अस्पताल के आईवीएफ वार्ड के इनॉग्रेशन (Inaugration) पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. बाकी के दल सिर्फ चुनाव के वक्त ही घरों से बाहर निकलते हैं. उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में देखा कि बीजेपी ने काफी कार्य किया था. सपा आरएलडी के गठबंधन (SP RLD alliance) को लेकर उन्होंने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा पहले भी बीएसपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुकी है. लेकिन फेल रही. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सभी गठबंधन को ध्वस्त किया है.

किसानों के साथ है योगी सरकार

यह भी पढे़ं: सीएए पर 'सांप्रदायिक राजनीति' फिर से शुरू हो गई है: नकवी

वहीं यूपी टीईटी पेपर लीक (UP TET paper leak) पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस (Zero tolerance in UP) की नीति अपना रखी है. जैसे ही मुख्यमंत्री योगी को पता चला कि पेपर लीक (UP TET paper leak) किया गया है, उन्होंने तत्काल परीक्षा को निरस्त करवा दिया. इसके बाद अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों के वापस जाने का बस का किराया नहीं लगेगा. इसके अलावा दोषियों पर सख्त कार्रवाई त्वरित रूप से की जाएगी. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर सब कुछ तय हो चुका है. जो वह चाहते हैं, सब कुछ हो चुका है. सरकार सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.