लखनऊ : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर से विधायक और योगी सरकार में उद्योग मंत्री सतीश महाना (Industries Minister Satish Mahana ) से कई सवाल पूछे गये. हालांकि, मंत्री-जी से खासकर एक सवाल पूछा गया कि विकास को लेकर कई मुद्दे हैं, फिर मंदिर- मस्जिद की बातें क्यों उठाई जा रही हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मंदिर का विकास किया जा रहा है ,यदि बाबा काशी विश्वनाथ को हमारे देश के प्रधानमंत्री ने नया स्वरूप दिया है ,तो इसे क्यों ना उठाया जाए ?
यदि राम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है तो अगले दो साल बाद पूरे देश और दुनिया से लोग वहां पर्यटक के तौर पर आएंगे और ना सिर्फ आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा. कई देश मात्र पर्यटन के आधार पर रेवेन्यू कमा रहे हैं, फिर इसमें बुराई क्या है?
उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह और कांशीराम मिले थे तो उन्होंने भी यही नारा दिया था कि 'प्रदेश में मुलायम और कांशीराम और हमारे आदर्श श्री पुरुषोत्तम राम' लेकिन यह सिर्फ चुनाव के लिए उनका नारा था. उन्होंने तो राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी. इन पार्टियों ने अपनी सुविधाओं से नारा दिया और उसे बदल दिया. इस बात पर कि बाकी पार्टियों के नेता भी टीका चंदन में अब विश्वास कर रहे हैं ?
उन्होंने कहा कि हां यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है कि जिन्हें ना आस्था और ना ही संस्कृति से मतलब है, अब वह भी टीका चंदन लगाकर अपनी सुविधा की राजनीति कर रहे हैं और चुनाव आते ही यह नेता टीका चंदन लगाकर घूमने लगते हैं.
इस सवाल पर कि कोरोना का देश में प्रकोप बढ़ रहा है और विपक्षी पार्टियां यह सवाल उठा रही है कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भाजपा अध्यक्ष सभी रैलियां कर रहे हैं जिससे तीसरी लहर आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर में बड़ी लापरवाही: मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 27 लोगों ने गंवाई रोशनी
उन्होंने कहा कि कोरोना के लहर के दौरान पिछले 4 सालों तक इन पार्टियों ने अपने आप को घर में बंद कर लिया था, लेकिन उस समय भी भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर थे और लोगों की मदद कर रहे थे. तब यह पाटिया कहां थी? जहां तक बात गंगा में लाशों की है ,पूरे विश्व में कोविड-19 का किसी को भी नहीं पता था कि उसका कहर इतना भयावह होगा लेकिन योगी सरकार ने उसका प्रबंधन भली-भांति किया, जहां तक बात आज कोरोना की है ,क्या महाराष्ट्र और केरल आज हॉटस्पॉट नहीं है?
क्या वहां कोरोनावायरस नहीं है? क्या दूसरी पाटिया रैलियां नहीं कर रही? अंत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश के विकास पर ,भयमुक्त समाज पर ,और लॉ एंड ऑर्डर के सुधार पर चुनाव में वोट मांग रही है. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है और उस पर जांच चल रही है और उनके पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है.