ETV Bharat / bharat

यूपी सरकार डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर करेगी 70 वर्ष - मेडिकल स्टाफ

उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष करने का निर्णय लिया है.

UP govt
UP govt
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:35 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कैबिनेट जल्द ही डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 से 70 वर्ष करने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित करेगी. क्योंकि सरकार का मानना है कि इससे राज्य को अधिक अनुभवी डॉक्टरों के साथ कोरोना महामारी और अन्य बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस समय अधिक अनुभव वाले डॉक्टरों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक खोलते हैं लेकिन बेहतर होगा कि वे हमें अपनी सेवाएं दें. इसे ध्यान में रखते हुए हमने प्रस्ताव तैयार किया है. योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी सहमति दी है और जल्द ही इसे कैबिनेट मंजूरी दे दी जाएगी.

मंत्री ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक के लोक संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा किया है. अभी कोरोना को लेकर दूसरे राज्यों के हालात बहुत खराब हैं लेकिन आज यूपी में 35 से ज्यादा ऐसे जिले हैं, जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, छह महीने में एक लाख नौकरी और हर महीने सबको 5 हजार का भत्ता

टीकाकरण के मामले में भी हमने बाकी राज्यों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. आज यूपी में 50 प्रतिशत से अधिक आबादी ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. इस सरकार द्वारा जितने मेडिकल कॉलेजों खोले गए, उतने पिछली किसी सरकार में नहीं खोले गए.

(आईएएनएस)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कैबिनेट जल्द ही डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 से 70 वर्ष करने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित करेगी. क्योंकि सरकार का मानना है कि इससे राज्य को अधिक अनुभवी डॉक्टरों के साथ कोरोना महामारी और अन्य बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस समय अधिक अनुभव वाले डॉक्टरों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक खोलते हैं लेकिन बेहतर होगा कि वे हमें अपनी सेवाएं दें. इसे ध्यान में रखते हुए हमने प्रस्ताव तैयार किया है. योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी सहमति दी है और जल्द ही इसे कैबिनेट मंजूरी दे दी जाएगी.

मंत्री ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक के लोक संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा किया है. अभी कोरोना को लेकर दूसरे राज्यों के हालात बहुत खराब हैं लेकिन आज यूपी में 35 से ज्यादा ऐसे जिले हैं, जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, छह महीने में एक लाख नौकरी और हर महीने सबको 5 हजार का भत्ता

टीकाकरण के मामले में भी हमने बाकी राज्यों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. आज यूपी में 50 प्रतिशत से अधिक आबादी ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. इस सरकार द्वारा जितने मेडिकल कॉलेजों खोले गए, उतने पिछली किसी सरकार में नहीं खोले गए.

(आईएएनएस)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.