ETV Bharat / bharat

CM ऑफिस के बाद यूपी गवर्नमेंट और सूचना विभाग का fact check ट्विटर एकाउंट हैक

यूपी सरकार और सूचना विभाग का फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक हो गया। हैकर्स की ओर से इन अकाउंट पर कई ट्विट किए गए. जिसके बाद इनको रिकवर करने का प्रयास शुरू हुआ.

CM ऑफिस के बाद यूपी गवर्नमेंट और सूचना विभाग का fact check ट्विटर एकाउंट हैक
CM ऑफिस के बाद यूपी गवर्नमेंट और सूचना विभाग का fact check ट्विटर एकाउंट हैक
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 2:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) बीते दिन 8 अप्रैल की देर रात हैक हो गया था. बता दें कि सीएम ऑफिस का टि्वटर हैंडल हैक होने के 48 घंटे के बाद यूपी गवर्नमेंट के ट्विटर हैंडल @UPGovt को हैक किया गया है. हैक करने वाले ने खुद को @Azukiofficial का को-फाउंडर बताया है. इस संबंध में एसपी साइबर यूपी त्रिवेणी सिंह ने बताया है कि मामले जांच की जा रही है. वहीं हाल ही में जानकारी मिली है कि सूचना विभाग का fact check ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल की देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP को हैकर ने हैक कर लिया था. हैकर्स ने बायो में खुद को @BoredApeYC और @yugalabs का को-फाउंडर बताया. ये दोनों ही कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित हैं. वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने ट्विटर से संपर्क किया. इधर, ट्विटर से संपर्क करने के करीब 30 मिनट बाद फिर से अकाउंट ठीक हो सका. वहीं, सीएम के सरकारी कार्यालय के ट्विटर हैंडल में इस प्रकार की हैंकिंग ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) बीते दिन 8 अप्रैल की देर रात हैक हो गया था. बता दें कि सीएम ऑफिस का टि्वटर हैंडल हैक होने के 48 घंटे के बाद यूपी गवर्नमेंट के ट्विटर हैंडल @UPGovt को हैक किया गया है. हैक करने वाले ने खुद को @Azukiofficial का को-फाउंडर बताया है. इस संबंध में एसपी साइबर यूपी त्रिवेणी सिंह ने बताया है कि मामले जांच की जा रही है. वहीं हाल ही में जानकारी मिली है कि सूचना विभाग का fact check ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल की देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP को हैकर ने हैक कर लिया था. हैकर्स ने बायो में खुद को @BoredApeYC और @yugalabs का को-फाउंडर बताया. ये दोनों ही कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित हैं. वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने ट्विटर से संपर्क किया. इधर, ट्विटर से संपर्क करने के करीब 30 मिनट बाद फिर से अकाउंट ठीक हो सका. वहीं, सीएम के सरकारी कार्यालय के ट्विटर हैंडल में इस प्रकार की हैंकिंग ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ट्विटर
ट्विटर

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.