नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना यूथ घोषणापत्र (Congress youth Manifesto for UP) जारी कर दिया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मौके पर मौजूद हैं. इसका नाम 'भर्ती विधान' रखा गया है.
कांग्रेस नेता ने बताया कि 16 लाख युवाओं ने रोजगार खोया है. सच्चाई देश को दिख रही है कि ये क्यों हो रहा है. यूपी के युवाओं को नए विजन की जरूरत है. हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. हम देश की लड़ाई लड़ रहे हैं. आप प्रदेश की लड़ाई लड़ रहे हैं.
महिलाओं के बाद युवाओं के लिए घोषणापत्र लाएगी कांग्रेस
कांग्रेस यूपी में महिलाओं के बाद युवाओं के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. इसमें मुख्य तौर पर 8 बातें हैं.
- परीक्षार्थियों के लिए बस, रेल यात्रा मुफ्त होगी
- 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए
- 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी
- शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे.
- 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता
- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे
- सीड स्टार्टअप फंड के लिए 5 हजार करोड़
बीजेपी पर साधा निशाना
यूपी के लिए कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हाथ मजबूत कर रही है. वह बोले कि कांग्रेस का काम नफरत फैलाना नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको रोजगार कैसे और किस प्रकार से दिलाएंगे, यह सब हमने इस मेनिफेस्टो में लिखा है. इस मेनिफेस्टो को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के युवाओं के साथ बात की है और जो उनके विचार है वह हमने इस मेनिफेस्टो में डाले हैं. राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटे में लगभग 880 युवा रोजगार खोते हैं. भाजपा के पिछले 5 सालों शासन में लगभग 16 लाख युवाओं ने रोजगार खोया है.
प्रियंका गांधी बोलीं खाली पदों को भरा जाएगा
प्रियंका गांधी ने (Congress youth Manifesto) पेश करते हुए कहा कि संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी.
एक जॉब कैलेंडर जारी होगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे.
गठबंधन की परिस्थिति आने पर किया जाएगा विचार किया जाएगा: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की परिस्थिति पैदा होने पर उनकी पार्टी इस पर विचार करेगी. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अगर ऐसी किसी गठबंधन सरकार में कांग्रेस शामिल होगी तो उसकी एक शर्त युवाओं और महिलाओं से जुड़े अपने एजेंडे को लागू कराने की होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 'भर्ती विधान: युवा घोषणापत्र' जारी करते हुए प्रियंका ने एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.
उनसे सवाल किया गया कि क्या चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर कांग्रेस विपक्ष के गठबंधन में शामिल होगी? इसके जवाब में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, अगर ऐसी परिस्थिति आती है तो इस बारे में विचार किया जाएगा. अगर ऐसी परिस्थिति आई तो हम यह चाहेंगे कि जो हमारा एजेंडा युवाओं और महिलाएं के लिए है वो पूरा हो. यह हमारी एक शर्त होगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से चेहरे के सवाल पर उन्होंने परोक्ष रूप से अपना हवाला देते हुए कहा, क्या आपको कोई चेहरा नजर आ रहा है?
उन्होंने यह भी कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. प्रियंका ने कहा, अगर यह तय होगा तो आप लोगों को पता चल जाएगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.