हमीरपुर/मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल सूबे में जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. वहीं, भाजपा के स्टार प्रचारक इन दिनों मैदान में डटे हुए हैं. आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल दौरे पर हैं. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुम्वलू में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. (Yogi Adityanath attacks on Congress) (UP CM Yogi Adityanath Rally in Himachal) (BJP Rally in Himachal) (Himachal Pradesh Election 2022 )
'हिमाचल ने देश को कई विभूतियां दीं': चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हिमाचल में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, जिसकी बदौलत हिमाचल विकास की नई गाथा लिख रहा है. हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है. हिमाचल के विकास की यात्रा थमनी नहीं चाहिए, इसके लिए जरूरी है फिर से डबल इंजन की सरकार आए और बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास की नई गाथा लिखे. हिमाचल प्रदेश आज पूरी भाजपा को नेतृत्व दे रहा है, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी हिमाचल प्रदेश के हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इसी प्रदेश के सपूत हैं. हिमाचल प्रदेश ने देश को कई विभूतियां दी हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी माया शर्मा के समर्थन में वोट मांगे. (Yogi Adityanath Rally in Himachal)
'युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम जारी': योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक मानक बन रहा है. वैश्विक स्तर पर कोई भी संकट आता है तो दुनिया भारत की तरफ देखती है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. कांग्रेस देश में रहती तो क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो पाता ? राम मंदिर हर भारतीय के लिए गौरव की बात है. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ से केदारनाथ तक विरासत के प्रति सम्मान दिया है. भारत की आस्था को सजाने संवारने का कार्य हो रहा है और हर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम हो रहा है. (Himachal Pradesh Election date )
'कांग्रेस के एजेंडे में सम्मान नहीं': कांग्रेस अगर ऐसा कर पाती तो देश की जनता ने उन्हें भरपूर मौका दिया है. कांग्रेस के एजेंडे में विकास, विरासत का सम्मान, सैनिकों का सम्मान नहीं है. उनके एजेंडे में ना अयोध्या थी, न काशी थी, ने केदारनाथ था. उनके एजेंडे में सिर्फ एक खानदान था और वही उनके पतन का कारण बन रहा है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी थी जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा. लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में हिमाचल विकास कर रहा है. (Himachal Pradesh poll result )
'हिमाचल के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी': कोरोना अगर कांग्रेस के शासन काल में आया होता तो क्या हाल हुआ होता ? पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर और सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाचल में कोरोना के दौरान मुफ्त दवा, टेस्ट, टीका दिया गया. दिव्यांग से लेकर बुजुर्गों को पेंशन दी गई. किसानों को पीएम सम्मान निधि के अलावा स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हिमाचल के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार फिर से बननी चाहिए. युवाओं को रोजगार, महिलाओं का सम्मान, हिमाचल की सुरक्षा के लिए हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनाएं.
'हिमाचल के लोगों में दृढ़ता और संवेदना': इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हिमाचल के लोगों में पहाड़ जैसी दृढ़ता है पानी जैसी संवेदना भी है. और जब दोनों का मिलन होता है तो यहां के युवा देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़े होते हैं. वन रैंक वन पेंशन के माध्यम से देश के वीर जवानों को सम्मान देने का काम पीएम मोदी ने किया. (Yogi Adityanath attacks on Congress)
'कांग्रेस लाती है माफिया और भ्रष्टाचार': वहीं, मंडी के करसोग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो अपने साथ माफिया और भ्रष्टाचार लाती है. कांग्रेस के साथ माफिया, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का चोली दामन का साथ है. जिन्हें कभी अलग नहीं किया जा सकता है. इसलिये देश की जनता महात्मा गांधी के कथन को सत्य करते हुए देश को कांग्रेस मुक्त बना रही है. इसलिये एक बार फिर हिमाचल में कमल खिलाते हुए कांग्रेस मुक्त बनाना होगा. (Yogi Adityanath Attacks on Congress in Himachal )
योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि 12 नवंबर को जनता एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगाएगी और विकास को चुनेगी. फिर 8 दिसंबर को मतगणना के दिन हिमाचल में कमल ही कमल खिलेगा. हिमाचल में योगी आदित्यनाथ की ये दूसरी जनसभा थी इससे पहले बुधवार सुबह योगी ने हमीरपुर के बड़सर में जनसभा को संबोधित किया था. हिमाचल में योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को भी प्रचार करेंगे. (Yogi Adityanath on Himachal Congress)
ये भी पढ़ें: वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस, कसुम्पटी में 20 सालों में विधायक नहीं कर पाए विकास: अमित शाह