कांकेर:: भानुप्रतापपुर पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ में है और रामजी का घर अयोध्या में है. ननिहाल से कोई कमी न रह जाए, इस बात का ख्याल आपको रखना है, तभी रामराज्य आएगा. योगी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का सरकार के संरक्षण में खेल चल रहा है. योगी ने कहा कि" लव जिहाद करने वाले लोगों पर सरकार कार्रवाई नहीं करती है. कांग्रेस को डर रहता है कि अगर खास वर्ग के लोगों पर कार्रवाई करेंगे तो वो नाराज हो जाएंगे. उस खास वर्ग को खुश रखने के लिए ये सरकार लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है. राम भक्तों का अपमान करने का काम यह सरकार कर रही है"
"रामभक्तों पर लाठीचार्ज करवाती है कांग्रेस": योगी ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि रामनवमी के जुलूस पर ये सरकार लाठीचार्ज करवाती है और पत्थर फेंकने वालों के साथ जाकर खड़ी हो जाती है. आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि इनके एक बिहार के पार्टनर ने चारा घोटाला किया था उनसे प्रेरणा लेकर यहां की सरकार ने गोबर घोटाला कर दिया. ऐसे भ्रष्टाचारियों को हमें खत्म करना है. कर्ज माफी की बात कही थी वो भी पूरा नही किया.
हमने बनाया हम संवारेंगे: केंद्र की योजनाओं की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड जैसी योजना दी. एक रुपए किलो चावल देने की योजना रमन सिंह ने शुरु किया जिसे दूसरे राज्यों ने भी अपनाया. योगी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का गढ़ नहीं बनने देना है, विकास का गढ़ बनाना है. कांग्रेस ने आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार को जन्म दिया है. हमने ही छत्तीसगढ़ को बनाया और हम ही इसे संवारेंगे"
बीजेपी की बस्तर पर नजर: बीजेपी हर हाल में ये चाहती है कि बस्तर से बीजेपी चुनाव में बेहतर शुरुआत करे ताकि उसका फायदा दूसरे चरण के मतदान जो कि 17 नवंबर को होना है उसमें मिले. इधर योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग सभाओं में पहुंच रहे हैं, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.