बोकारो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर यूपी एटीएस की टीम सोमवार (24 अप्रैल) को बोकारो पहुंची है. टिप्पणी करने वाले युवक अमन राज की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक यूपी एटीएस की टीम को अमन के बारे में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है.
एटीएस की टीम पहुंची चास कॉलेज: जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस जिस अमन राज नामक युवक की तलाश कर रही है, उसने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद फेसबुक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. यूपी एटीएस ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि अमन राज के फेसबुक अकाउंट में स्कूल में डीएवी राजकमल, धनबाद और कॉलेज के रूप में चास कॉलेज चास में पढ़ाई करने की बात लिखी गई है. इस जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस बोकारो पहुंचकर चास कॉलेज गई और वहां जाकर अमन राज के बारे में छानबीन की. डॉक्यूमेंट की तलाश की.
फेसबुक आईडी को बताया फेक: चास कॉलेज में अमन नाम के सभी लोग कागजातों को खंगालने का काम कर रही है. खबर लिखे जाने तक एटीएस की टीम चास कॉलेज में छानबीन कर रही थी. यूपी एटीएस के अधिकारियों से जब पत्रकारों ने संपर्क करने का प्रयास किया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. प्रेस से दूरी बना ली. इधर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि फेसबुक आईडी फेक लग रहा है. कॉलेज या स्कूल के बारे में जानकारी गलत दी गई है.