लखनऊ: यूपी एटीएस ने AQIS व JMB माड्यूल आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकी मोहम्मद आस व हारिस को गिरफ्तार किया है. पूर्व में गिरफ्तार हुए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य में सक्रिय आतंकी लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी व मो. अलीम से पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई है. इन्हें सहारनपुर से पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया, जहां पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद आस के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, डबल सिम (रंग काला और नारंगी), बिना बैटरी व बिना सिम कार्ड एवं मो. हारिस के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, बिना सिम कार्ड व नकद 5400 रुपये बरामद हुए हैं.
UP ATS ने सहारनपुर से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार - एटीएस मुख्यालय
यूपी एटीएस ने सहारनपुर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: यूपी एटीएस ने AQIS व JMB माड्यूल आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकी मोहम्मद आस व हारिस को गिरफ्तार किया है. पूर्व में गिरफ्तार हुए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य में सक्रिय आतंकी लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी व मो. अलीम से पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई है. इन्हें सहारनपुर से पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया, जहां पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद आस के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, डबल सिम (रंग काला और नारंगी), बिना बैटरी व बिना सिम कार्ड एवं मो. हारिस के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, बिना सिम कार्ड व नकद 5400 रुपये बरामद हुए हैं.