मेरठ: जिले में रविवार के बड़ा मामला सामने आया. यूपी एटीएस ने 4 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक जूता फैक्ट्री में काम कर रहे थे. एटीएस ने इनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड के अलावा फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बरामद किए हैं. एटीएस पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से जानकारी जुटा रही है.
मेरठ पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार एटीएस की फील्ड इकाई को मुखबिर से सूचना मिली कि खरखौदा स्थित एक जूता फैक्ट्री में कुछ बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं. सूचना के बाद यूपी एटीएस ने इस बारे में गहनता से जांच पड़ताल की. जांच में सामने आया कि 4 बांग्लादेशी नागरिक फैक्ट्री में फर्जी दस्तावेज लगाकर काम कर रहे हैं. इसके बाद यूपी एटीएस ने इन चारों बांग्लादेशी नागरिकों को दबोच लिया.
ATS के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिकों में से एक ने अपना नाम सोजिब खान निवासी ग्राम गोसाई और जिला बबूरा बताया. दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद माजिदुल और तीसरे ने अपना नाम मोहम्मद मोंटू खान बताया. ये दोनों ग्राम दोखिन तीतपारा, जिला निलफामरी के रहने वाले हैं. चौथे ने अपना नाम मोज्जेम खान निवासी ग्राम चुनियावाडा जिला बोगरा बताया. ये सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं. एटीएस ने इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि बरामद किए हैं. एटीएस ने आरोपियों को हापुड़ और मेरठ रोड से गिरफ्तार किया. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
इन अभियुक्तों पर 243/2023 धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 व 14 विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार ये सभी देश के अलग-अलग स्थानों पर गलत तरीके से रह रहे थे. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इनके यहां रहने का मकसद क्या थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढे़ं- Bihar News: सुल्तानगंज-अगुवानी में निर्माणाधीन पुल गंगा में समाया, देखें VIDEO