ETV Bharat / bharat

up assembly elections 2022 : अखिलेश के विधानसभा क्षेत्र करहल के इस बूथ पर फिर से मतदान - विधानसभा क्षेत्र करहल

UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव के विधानसभा क्षेत्र करहल के एक बूथ पर पर 23 फरवरी को दोबारा मतदान होगा. चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि बुधवार 23 फरवरी को चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

karhal Re polling
करहल में दोबारा मतदान
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 8:07 PM IST

लखनऊ: करहल विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर पर कल यानी 23 फरवरी को दोबारा मतदान प्रक्रिया होगी. इस बूथ पर तीसरे चरण में मतदान हुआ था, लेकिन मतदान के दौरान अनाधिकृत व्यक्ति के वोटिंग कम्पार्टमेंट के निकट पाये जाने के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा वोटिंग का निर्णय लिया है. बता दें कि बुधवार 23 फरवरी को चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने चौथे चरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

अखिलेश यादव की सीट करहल के बूथ पर पुनर्मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तीसरे चरण के अन्तर्गत मैनपुरी जनपद के 110-करहल विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल सं.-266-प्राथमिक विद्यालय, जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा. यहां पर वेबकास्टिंग के माध्यम से अनधिकृत व्यक्ति के वोटिंग कम्पार्टमेंट के निकट पाया गया था. इसको लेकर रिटर्निंग ऑफिसर की आख्या के आधार पर उक्त मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिये गये हैं. पुनर्मतदान दिनांक 23 फरवरी 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक चलेगा. इसके अलावा सम्बन्धित मतदेय स्थल की पोलिंग पार्टी के सदस्यों एवं अन्य सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही जनपद द्वारा की जा रही है.

9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज कहा कि 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा. पैरा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया होगी. 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों में चुनाव होगा. चौथे चरण में 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चौथे चरण के चुनाव में 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.14 करोड़ पुरूष, 99.3 लाख महिला तथा 966 तृतीय लिंग यानी थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 91 महिला प्रत्याशी हैं.

इन पहचान पत्रों के साथ कर सकेंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य किये गए हैं. जिनमें (आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकोडाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज आदि मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे.

इतने अफसरों की तैनाती
चौथे चरण के चुनाव में कुल 24,643 मतदेय स्थल तथा 13,817 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 57 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. उक्त के अतिरिक्त 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 02 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे.

मतदान की होगी लाइव वेबकास्टिंग
मतदान की मॉनिटरिंग के लिए सभीजगहों में 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा. इसके साथ-साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5595 भारी वाहन, 5773 हल्के वाहन तथा 1लाख 15 हजार 725 मतदान कमर्चारी लगाये गये हैं.

इन नौ जिलों में चुनाव
इस चौथे चरण में 09 जिलों में चुनाव हो रहा है. इनमें पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर शामिल हैं. चौथे चरण की 59 विधान सभा सीटों में 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

इन 59 विधानसभा सीटों पर मतदान
चौथे चरण का मतदान 59 विधानसभा सीटों पर बुधवार को होगा, जिनमें (127) पीलीभीत, (128) बरखेड़ा, (129) पूरनपुर (अ0जा0), (130) बीसलपुर, (137) पलिया, (138) निघासन, (139) गोला गोकरननाथ, (140) श्रीनगर (अ0जा0), (141) धौरहरा, (142) लखीमपुर, (143) कस्ता (अ0जा0), (144) मोहम्मदी, (145) महोली, (146) सीतापुर, (147) हरगांव (अ0जा0), (148) लहरपुर, (149) बिसवां, (150) सेवता, (151) महमूदाबाद, (152) सिधौली (अ0जा0), (153) मिश्रिख (अ0जा0), (154) सवायजपुर, (155) शाहाबाद, (156) हरदोई, (157) गोपामऊ (अ0जा0), (158) साण्डी (अ0जा0), (159) बिलग्राम-मल्लांवा, (160) बालामऊ (अ0जा0), (161) सण्डीला शामिल हैं. इसी तरह (162) बांगरमऊ, (163) सफीपुर (अ0जा0), (164) मोहन (अ0जा0), (165) उन्नाव, (166) भगवन्तनगर, (167) पुरवा, (168) मलिहाबाद (अ0जा0), (169) बक्शी का तालाब, (170) सरोजनीनगर, (171) लखनऊ पश्चिम, (172) लखनऊ उत्तर, (173) लखनऊ पूर्व, (174) लखनऊ मध्य, (175) लखनऊ कैन्टोनमेंट, (176) मोहनलालगंज (अ0जा0), (177) बछरांवा (अ0जा0), (179) हरचन्दपुर, (180) रायबरेली, (182) सरेनी, (183) ऊंचाहार, (232) तिंदवारी, (233) बबेरू, (234) नरैनी (अ0जा0), (235) बांदा, (238) जहानाबाद, (239) बिन्दकी, (240) फतेहपुर, (241) अयाहशाह, (242) हुसैनगंज एवं (243) खागा (अ0जा0) विधान सभा सीट शामिल हैं.

लखनऊ: करहल विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर पर कल यानी 23 फरवरी को दोबारा मतदान प्रक्रिया होगी. इस बूथ पर तीसरे चरण में मतदान हुआ था, लेकिन मतदान के दौरान अनाधिकृत व्यक्ति के वोटिंग कम्पार्टमेंट के निकट पाये जाने के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा वोटिंग का निर्णय लिया है. बता दें कि बुधवार 23 फरवरी को चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने चौथे चरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

अखिलेश यादव की सीट करहल के बूथ पर पुनर्मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तीसरे चरण के अन्तर्गत मैनपुरी जनपद के 110-करहल विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल सं.-266-प्राथमिक विद्यालय, जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा. यहां पर वेबकास्टिंग के माध्यम से अनधिकृत व्यक्ति के वोटिंग कम्पार्टमेंट के निकट पाया गया था. इसको लेकर रिटर्निंग ऑफिसर की आख्या के आधार पर उक्त मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिये गये हैं. पुनर्मतदान दिनांक 23 फरवरी 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक चलेगा. इसके अलावा सम्बन्धित मतदेय स्थल की पोलिंग पार्टी के सदस्यों एवं अन्य सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही जनपद द्वारा की जा रही है.

9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज कहा कि 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा. पैरा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया होगी. 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों में चुनाव होगा. चौथे चरण में 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चौथे चरण के चुनाव में 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.14 करोड़ पुरूष, 99.3 लाख महिला तथा 966 तृतीय लिंग यानी थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 91 महिला प्रत्याशी हैं.

इन पहचान पत्रों के साथ कर सकेंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य किये गए हैं. जिनमें (आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकोडाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज आदि मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे.

इतने अफसरों की तैनाती
चौथे चरण के चुनाव में कुल 24,643 मतदेय स्थल तथा 13,817 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 57 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. उक्त के अतिरिक्त 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 02 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे.

मतदान की होगी लाइव वेबकास्टिंग
मतदान की मॉनिटरिंग के लिए सभीजगहों में 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा. इसके साथ-साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5595 भारी वाहन, 5773 हल्के वाहन तथा 1लाख 15 हजार 725 मतदान कमर्चारी लगाये गये हैं.

इन नौ जिलों में चुनाव
इस चौथे चरण में 09 जिलों में चुनाव हो रहा है. इनमें पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर शामिल हैं. चौथे चरण की 59 विधान सभा सीटों में 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

इन 59 विधानसभा सीटों पर मतदान
चौथे चरण का मतदान 59 विधानसभा सीटों पर बुधवार को होगा, जिनमें (127) पीलीभीत, (128) बरखेड़ा, (129) पूरनपुर (अ0जा0), (130) बीसलपुर, (137) पलिया, (138) निघासन, (139) गोला गोकरननाथ, (140) श्रीनगर (अ0जा0), (141) धौरहरा, (142) लखीमपुर, (143) कस्ता (अ0जा0), (144) मोहम्मदी, (145) महोली, (146) सीतापुर, (147) हरगांव (अ0जा0), (148) लहरपुर, (149) बिसवां, (150) सेवता, (151) महमूदाबाद, (152) सिधौली (अ0जा0), (153) मिश्रिख (अ0जा0), (154) सवायजपुर, (155) शाहाबाद, (156) हरदोई, (157) गोपामऊ (अ0जा0), (158) साण्डी (अ0जा0), (159) बिलग्राम-मल्लांवा, (160) बालामऊ (अ0जा0), (161) सण्डीला शामिल हैं. इसी तरह (162) बांगरमऊ, (163) सफीपुर (अ0जा0), (164) मोहन (अ0जा0), (165) उन्नाव, (166) भगवन्तनगर, (167) पुरवा, (168) मलिहाबाद (अ0जा0), (169) बक्शी का तालाब, (170) सरोजनीनगर, (171) लखनऊ पश्चिम, (172) लखनऊ उत्तर, (173) लखनऊ पूर्व, (174) लखनऊ मध्य, (175) लखनऊ कैन्टोनमेंट, (176) मोहनलालगंज (अ0जा0), (177) बछरांवा (अ0जा0), (179) हरचन्दपुर, (180) रायबरेली, (182) सरेनी, (183) ऊंचाहार, (232) तिंदवारी, (233) बबेरू, (234) नरैनी (अ0जा0), (235) बांदा, (238) जहानाबाद, (239) बिन्दकी, (240) फतेहपुर, (241) अयाहशाह, (242) हुसैनगंज एवं (243) खागा (अ0जा0) विधान सभा सीट शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.