वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैली कर रहे हैं. वहीं, अन्य राज्यों में वह चुनावी रैली कर रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. ऐसा करके वह चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं.
दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बीते कुछ दिनों से वाराणसी में ही हैं. हाल ही में उन्होंने कबीर मठ में जाकर वहां के महंत से मुलाकात की एवं संत कबीर को नमन किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया. इसके साथ ही उनका बनारस के प्रतिष्ठित लोगों से भी मुलाकात का क्रम लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें: चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर PM मोदी ने पूछा गुरु गोविंद सिंह जी बिहार में पैदा हुए, क्या उन्हें निकाल देंगे ?
इस क्रम में वह संत रविदास जन्मस्थली पहुंचे. उन्होंने पहले सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास जन्मस्थली पर संत रविदास के चरणों में नमन किया और उसके बाद संत रविदास धर्म के प्रमुख संत निरंजन दास से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पंकज मोदी के साथ बनारस के कई प्रतिष्ठित लोग लगातार अलग-अलग हिस्सों में उन्हें लेकर जा रहे हैं. बनारस के विकास के साथ देश में हुए बदलाव और अन्य मुद्दे पर पंकज मोदी लोगों से चर्चा भी कर रहे हैं, यानी कुल मिलाकर बनारस में चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी के भाई काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.