मऊ: जिले के थाना दक्षिणटोला में सोमवार को सदर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर आचार संहिता के तहत जिला प्रशासन ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष दक्षिण टोला पंकज सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले सदर विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी बिना परमिशन और निर्वाचन आयोग के तय नियम के विपरीत गाड़ियों के काफिले से शहर के अंदर घूम रहे थे. इसके लिए उन्होंने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी. जब उन्हें रोककर जानकारी ली गई तो सही उत्तर न दे पाने के कारण उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रेषित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के खिलाफ अशोक सिंह को बीजेपी ने दिया टिकट, जानिए कौन हैं
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील धुले ने कहा था कि अब्बास अंसारी के काफिले की पुलिस द्वारा जांच की घटना की पूरी जांच की जा रही है और उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए घटना के सही होने की पुष्टि कर दी है.