नई दिल्ली/गाजियाबाद : अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने कांग्रेस काे (Babita Phogat slams Congress) आड़े हाथाें लेते हुए कहा कि 55 साल की उम्र में राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को पता चला कि वह युवा हैं. वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को 50 वर्ष की आयु में दो बच्चे होने के बाद पता चला कि वाे लड़की हैं. फाेगाट ने कहा कि मैं जनता से आह्वान करूंगी कि ऐसे लोगों के हाथों में सत्ता ना सौंपें, जिनको 50 साल खुद को समझने में लग गए हों.
बबीता फोगाट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कई वर्ष पहले ही महिलाओं को राजनीति में 33 प्रतिशत सीटों में आरक्षण निर्धारित कर दिया था, जबकि प्रियंका गांधी अब 40 प्रतिशत महिलाओं काे प्रत्याशी बनाने की बात कर रही है. उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी करने में विश्वास करती है. युवाओं के लिए अनेकों कार्यक्रम किए हैं. वहीं महिलाओं को प्रोत्साहन के लिए भी भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनेकों कार्य किये.
इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : 'किंग मेकर' बन सकते हैं दलित मतदाता ?
प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद खिलाड़ियों को सम्मान मिला शुरू हुआ है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी बबीता फोगाट मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं से चर्चा करने पहुंची (Babita Phogat talks to youth in Muradnagar) थी. उन्होंने युवाओं को भाजपा की नीति काे जनता के बीच जाकर बातने के लिए प्रोत्साहित किया.