ETV Bharat / bharat

Akhilesh Jayant rally : अखिलेश-जयंत ने खूब किए सियासी वार, कहा- इस बार पश्चिम में डूबेगा बीजेपी का सूरज - Akhilesh Jayant rally

मेरठ में मंगलवार को हुई सपा-आरएलडी साझा रैली (Akhilesh Jayant rally) कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस मौके पर अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत तारीफ की और उन्हें याद किया. वहीं, बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया.

Akhilesh Jayant rally etv bharat
Akhilesh Jayant rally etv bharat
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:42 PM IST

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को संयुक्त परिवर्तन संकल्प रैली (Akhilesh Jayant rally ) की. इस रैली के माध्यम से दोनों दलों ने जनता के बीच अपनी पैठ को भांपने का प्रयास किया. वहीं, जनता के बीच यह भी संदेश दिया कि सपा-रालोद के (SP RLD Alliance) संयुक्त प्रयास से भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सकता है.

दबथुवा में आयोजित इस रैली में अखिलेश-जयंत एक मंच (SP RLD Alliance) पर नजर आए. रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने भाजपा पर महंगाई से लेकर किसानों तक के मुद्दों को लेकर तंज कसा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम में भाजपा का सूरज डूब जाएगा. दोनों नेताओं ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव-22 (UP Assembly Election 2022) में यूपी में बदलाव होगा.

Akhilesh Jayant rally etv bharat
'किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.'

रैली को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इस क्रांतिधरा से बदलाव की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी फायर ब्रांड, फायर ब्रांड चिल्लाती है, लेकिन इनके एक भी नेता ने किसानों की कोई आवाज नहीं उठाई, न ही उनका दर्द समझा. भाजपा के किसी भी पद पर बैठे नेता की ये हिम्मत नहीं की किसानों की परेशानी पर बोल पाएं. दावा किया कि चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि पर युवा गठबंधन (SP RLD Alliance) के साथ है.

रैली में अखिलेश यादव ने कहा, ''जब गठबंधन (Akhilesh Jayant rally) का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का इस बार सफाया होने वाला है. कहा कि आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा. इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.''

अखिलेश-जयंत ने खूब किए सियासी वार

कहा कि आज यहां लाल, हरा, सफेद और पिला रंग दिख रहा है. एक रंग कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है. दावा किया कि ये सरकार जाने वाली है और परिवर्तन होकर रहेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज बेच दिए, एयरपोर्ट बेच दिए, रेलवे स्टेशन बेच दिए. हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाने के वायदे का क्या हुआ. आज मोटरसाइकिल चलाना भी भारी हो गया है. उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे को मजबूत करने लिए रालोद-सपा के कार्यकर्ता खड़े (SP RLD Alliance) हैं.

चीनी मिल किसानों के पैसे न देने के मुद्दे को उठाते हुए अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो किसानों के बकाए का भुगतान किया गया. हमारी सरकार बनेगी तो सरकार किसानों के बकाए का तत्काल भुगतान करेगी.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिजली का बिल आता है तो लोगों को करंट लग जाता है. मुख्यमंत्री बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए हैं. समाजवादी पार्टी व रालोद मिलकर सरकार बनेगी तो गरीब लोगों को बिजली बिल से राहत देंगे.

वहीं, रैली के बाद अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने ट्विटर पेज पर लिखा, भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा, 'पैदा करे खाई, वही भाजपाई'. बता दें कि मेरठ में मंगलवार को हुई सपा-आरएलडी की यह साझा रैली कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत तारीफ की और उन्हें याद किया. वहीं, बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया.

पढ़ेंः पीएम मोदी का अखिलेश पर निशाना, बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को संयुक्त परिवर्तन संकल्प रैली (Akhilesh Jayant rally ) की. इस रैली के माध्यम से दोनों दलों ने जनता के बीच अपनी पैठ को भांपने का प्रयास किया. वहीं, जनता के बीच यह भी संदेश दिया कि सपा-रालोद के (SP RLD Alliance) संयुक्त प्रयास से भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सकता है.

दबथुवा में आयोजित इस रैली में अखिलेश-जयंत एक मंच (SP RLD Alliance) पर नजर आए. रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने भाजपा पर महंगाई से लेकर किसानों तक के मुद्दों को लेकर तंज कसा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम में भाजपा का सूरज डूब जाएगा. दोनों नेताओं ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव-22 (UP Assembly Election 2022) में यूपी में बदलाव होगा.

Akhilesh Jayant rally etv bharat
'किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.'

रैली को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इस क्रांतिधरा से बदलाव की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी फायर ब्रांड, फायर ब्रांड चिल्लाती है, लेकिन इनके एक भी नेता ने किसानों की कोई आवाज नहीं उठाई, न ही उनका दर्द समझा. भाजपा के किसी भी पद पर बैठे नेता की ये हिम्मत नहीं की किसानों की परेशानी पर बोल पाएं. दावा किया कि चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि पर युवा गठबंधन (SP RLD Alliance) के साथ है.

रैली में अखिलेश यादव ने कहा, ''जब गठबंधन (Akhilesh Jayant rally) का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का इस बार सफाया होने वाला है. कहा कि आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा. इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.''

अखिलेश-जयंत ने खूब किए सियासी वार

कहा कि आज यहां लाल, हरा, सफेद और पिला रंग दिख रहा है. एक रंग कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है. दावा किया कि ये सरकार जाने वाली है और परिवर्तन होकर रहेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज बेच दिए, एयरपोर्ट बेच दिए, रेलवे स्टेशन बेच दिए. हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाने के वायदे का क्या हुआ. आज मोटरसाइकिल चलाना भी भारी हो गया है. उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे को मजबूत करने लिए रालोद-सपा के कार्यकर्ता खड़े (SP RLD Alliance) हैं.

चीनी मिल किसानों के पैसे न देने के मुद्दे को उठाते हुए अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो किसानों के बकाए का भुगतान किया गया. हमारी सरकार बनेगी तो सरकार किसानों के बकाए का तत्काल भुगतान करेगी.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिजली का बिल आता है तो लोगों को करंट लग जाता है. मुख्यमंत्री बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए हैं. समाजवादी पार्टी व रालोद मिलकर सरकार बनेगी तो गरीब लोगों को बिजली बिल से राहत देंगे.

वहीं, रैली के बाद अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने ट्विटर पेज पर लिखा, भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा, 'पैदा करे खाई, वही भाजपाई'. बता दें कि मेरठ में मंगलवार को हुई सपा-आरएलडी की यह साझा रैली कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत तारीफ की और उन्हें याद किया. वहीं, बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया.

पढ़ेंः पीएम मोदी का अखिलेश पर निशाना, बोले- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.