नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (five state assembly elections) के दौरान खतरे की आशंका का विश्लेषण करने के बाद गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अब तक उत्तर प्रदेश और पंजाब में 23 BJP उम्मीदवारों और नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा कवर (central protection cover) दिया है. चुनाव खत्म होने तक केंद्रीय सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा.
सूत्रों ने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बुधवार को बीजेपी के दो सांसदों, हंस राज हंस और रमेश चंद बिंद को सात मार्च को संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है. दरअसल, गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के आधार पर वीआईपी सुरक्षा प्रदान की जाती है. चूंकि पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के दौरान नेताओं पर सुरक्षा संबंधी जोखिम रहता है, इसलिए चुनाव तक कुछ लोगों को वीआईपी सुरक्षा दी जाती है.
6 कैटेगरी की वीआईपी सुरक्षा
वीआईपी सुरक्षा कुल छह कैटेगरी की होती हैं. इनमें एक्स (X), वाई (Y), वाई-प्लस (Y-Plus) , जेड (Z), जेड-प्लस (Z-Plus) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (Special Protection Group) शामिल हैं. इनमें से SPG केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि अन्य सुरक्षा श्रेणियों की सुरक्षा खुफिया विभाग के इनपुट के आधार पर किसी भी व्यक्ति को प्रदान की जा सकती है. प्रत्येक श्रेणी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या अलग-अलग होती है.