ETV Bharat / bharat

बिग बैश लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय बने उन्मुक्त चंद, मेलबर्न टीम से किया करार - उन्मुक्त चंद

दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग (BBL) में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने गुरुवार को बीबीएल फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ एक समझौता किया है. वह इस लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. बता दें कि विदेशी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपने देश में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेना पड़ता है.

उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 6:26 PM IST

मेलबर्न : पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद आस्ट्रेलिया के बिग बैश क्रिकेट लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं, जिन्होंने 2021-22 सत्र के लिए मेलबर्न रेनेगाडेस के साथ करार किया है. 28 वर्ष के उन्मुक्त ने इस साल भारतीय क्रिकेट से नाता तोड़ लिया था और अब वह अमेरिकी टीम में हैं.

भारत ए के पूर्व कप्तान उन्मुक्त कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेले लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रहे. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक घरेलू क्रिकेट खेला.

उन्मुक्त चंद,
खिलाड़ियों के साथ उन्मुक्त चंद.

भारत को 2012 में अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले उन्मुक्त ने कहा कि मैं बहुत रोमांचित हूं. मेलबर्न टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है. मैं हमेशा से बिग बैश देखता आया हूं और मेरे लिए यह अच्छा क्रिकेट खेलने का सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया में खेलने में हमेशा मजा आता है. मैंने सुना है कि मेलबर्न में काफी भारतीय है और दर्शक मैच देखने भी आते हैं तो यहां खेलने में मजा आयेगा.

उन्मुक्त फिलहाल अमेरिका में रहते हैं और पिछले महीने माइनर क्रिकेट लीग में उनकी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स विजयी रही. उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया.

चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह आसान नहीं था. यह तथ्य कि मैं अब देश के लिए नहीं खेलूंगा जिसे स्वीकार करना मुश्किल है. अब मुझे अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने में काफी मजा आ रहा है. साथ ही, मैं अब दुनिया भर की सभी लीग में खेल सकता हूं, जो मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर एक शानदार अवसर है.'

अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के साथ उन्मुक्त चंद
अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के साथ उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत करने के लिए अमेरिका का रुख किया. बता दें कि उन्मुक्त ने 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. उन्होंने भारत ए की भी कप्तानी की, लेकिन उन्हें कभी भी सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

बिग बैश लीग से जुड़े उन्मुक्त चंद
बिग बैश लीग से जुड़े उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली से की थी और वह 8 सीजन तक टीम के लिए खेले. इस दौरान वह दिल्ली की टीम के कप्तान भी रहे. बाद में उन्होंने उत्तराखंड के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेला. उन्मुक्त चंद ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी भाग लिया था, जहां उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वह आईपीएल के 21 मुकाबलों में 15 की औसत से महज 300 रन बना सके.

उन्मुक्त चंद का क्रिकेट करियर-

मैच - रन - 100 - 50

प्रथम श्रेणी - 67 - 3379 - 8 - 16

लिस्ट ए - 120 - 4505 - 7 - 32

टी-20 - 77 - 1565 - 3 - 5

बिग बैश लीग में भाग के लिए क्या है नियम
गौरतलब है कि भारतीय महिला खिलाड़ी लंबे समय से महिला बिग बैश लीग सहित दुनियाभर की घरेलू लीग में खेलती रही हैं, लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों को इस समय विदेश में होने वाली प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति नहीं है. वहीं, इन लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेना पड़ता है.

क्या है बिग बैश लीग
बिग बैश लीग (बीबीएल) एक ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट लीग है, जो आईपीएल की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा 2011 में शुरू किया गया था. बीबीएल मैच ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों के दौरान दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में खेले जाते हैं. इसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेती हैं. बिग बैश लीग में सबसे सफल टीमें पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स हैं, दोनों टीमों ने तीन-तीन बार खिताब जीता है.

मेलबर्न रेनेगाडेस टीम के खिलाड़ी
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन बॉयस, उन्मुक्त चंद, जैक इवांस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हार्पर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जोश लालोर, निक मैडिन्सन, शॉन मार्श, जेम्स पैटिनसन, मिशेल पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, विल सदरलैंड, रीस टॉपली.

मेलबर्न : पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद आस्ट्रेलिया के बिग बैश क्रिकेट लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं, जिन्होंने 2021-22 सत्र के लिए मेलबर्न रेनेगाडेस के साथ करार किया है. 28 वर्ष के उन्मुक्त ने इस साल भारतीय क्रिकेट से नाता तोड़ लिया था और अब वह अमेरिकी टीम में हैं.

भारत ए के पूर्व कप्तान उन्मुक्त कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेले लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रहे. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक घरेलू क्रिकेट खेला.

उन्मुक्त चंद,
खिलाड़ियों के साथ उन्मुक्त चंद.

भारत को 2012 में अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले उन्मुक्त ने कहा कि मैं बहुत रोमांचित हूं. मेलबर्न टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है. मैं हमेशा से बिग बैश देखता आया हूं और मेरे लिए यह अच्छा क्रिकेट खेलने का सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया में खेलने में हमेशा मजा आता है. मैंने सुना है कि मेलबर्न में काफी भारतीय है और दर्शक मैच देखने भी आते हैं तो यहां खेलने में मजा आयेगा.

उन्मुक्त फिलहाल अमेरिका में रहते हैं और पिछले महीने माइनर क्रिकेट लीग में उनकी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स विजयी रही. उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया.

चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह आसान नहीं था. यह तथ्य कि मैं अब देश के लिए नहीं खेलूंगा जिसे स्वीकार करना मुश्किल है. अब मुझे अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने में काफी मजा आ रहा है. साथ ही, मैं अब दुनिया भर की सभी लीग में खेल सकता हूं, जो मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर एक शानदार अवसर है.'

अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के साथ उन्मुक्त चंद
अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के साथ उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत करने के लिए अमेरिका का रुख किया. बता दें कि उन्मुक्त ने 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. उन्होंने भारत ए की भी कप्तानी की, लेकिन उन्हें कभी भी सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

बिग बैश लीग से जुड़े उन्मुक्त चंद
बिग बैश लीग से जुड़े उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली से की थी और वह 8 सीजन तक टीम के लिए खेले. इस दौरान वह दिल्ली की टीम के कप्तान भी रहे. बाद में उन्होंने उत्तराखंड के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेला. उन्मुक्त चंद ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी भाग लिया था, जहां उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वह आईपीएल के 21 मुकाबलों में 15 की औसत से महज 300 रन बना सके.

उन्मुक्त चंद का क्रिकेट करियर-

मैच - रन - 100 - 50

प्रथम श्रेणी - 67 - 3379 - 8 - 16

लिस्ट ए - 120 - 4505 - 7 - 32

टी-20 - 77 - 1565 - 3 - 5

बिग बैश लीग में भाग के लिए क्या है नियम
गौरतलब है कि भारतीय महिला खिलाड़ी लंबे समय से महिला बिग बैश लीग सहित दुनियाभर की घरेलू लीग में खेलती रही हैं, लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों को इस समय विदेश में होने वाली प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति नहीं है. वहीं, इन लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेना पड़ता है.

क्या है बिग बैश लीग
बिग बैश लीग (बीबीएल) एक ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट लीग है, जो आईपीएल की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा 2011 में शुरू किया गया था. बीबीएल मैच ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों के दौरान दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में खेले जाते हैं. इसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेती हैं. बिग बैश लीग में सबसे सफल टीमें पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स हैं, दोनों टीमों ने तीन-तीन बार खिताब जीता है.

मेलबर्न रेनेगाडेस टीम के खिलाड़ी
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन बॉयस, उन्मुक्त चंद, जैक इवांस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हार्पर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जोश लालोर, निक मैडिन्सन, शॉन मार्श, जेम्स पैटिनसन, मिशेल पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, विल सदरलैंड, रीस टॉपली.

Last Updated : Nov 4, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.