अमृतसर: दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चर्चित कस्बे राया में एक अज्ञात व्यक्ति की शर्मनाक करतूत सामने आई है. राम लीला समिति की ओर से आयोजित राम लीला के मंच पर गुरुवार सुबह करीब चार बजे किसी शरारती तत्व ने कथित तौर पर आग लगा दी. आग ने मंच पर लगे पर्दे, चटाई, चादर आदि को अपनी चपेट में ले लिया. रात में बीच मंच पर सो रहे करीब सात-आठ लोगों को एहसास हुआ कि मंच पर आग लग गयी है.
जिसके बाद मची अफरा-तफरी के दौरान युवाओं ने आग पर तुरंत काबू पा लिया. इस घटना की जानकारी साझा करते हुए श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष बरिंदर गोरी ने बताया कि रात की राम लीला समाप्त होने के बाद वह और बाकी पात्र करीब तीन बजे सो गए. इसी बीच करीब चार बजे अचानक उन्हें कुछ जलने की गंध आई तो उन्होंने देखा कि मंच पर आग लगी हुई है. इस बीच स्टेज कलाकारों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
समिति के सदस्यों का कहना है कि आग से आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई. उन्होंने बताया कि मंच का सामान जलने से करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में श्रीराम लीला कमेटी ने पुलिस को सूचना देकर कथित तौर पर इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. समिति सदस्य के मुताबिक पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है.