नवसारी: गुजरात में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. युवा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह की अनोखी थीम डिजाइन कर रहे हैं. मगर गुजरात के दक्षिण हिस्से में मौजूद नवसारी जिले के चिखली गांव में एक अनोखी बारात देखने को मिली. इस बारात में दुल्हा किसी घोड़े या किसी कार में नहीं, बल्कि बल्की जेसीबी में आया था. जिस मशीन का इस्तेमाल तोड़फोड़ या खुदाई करने में किया जाता है, उसका इस्तेमाल एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के घर पहुंचने के लिए किया.
इलाके के लोग दूल्हे की ऐसी एंट्री देखकर हैरान रह गए. घोडिया पटेल समाज के इस दूल्हे की शादी आदिवासी परंपरा के अनुसार हुई. गुजरात के गांव में ग्रामीण जीवनशैली को युवा खूब फॉलो कर रहे है. कभी शादी में गांव की पोषाक नजर आती है, तो कभी शादी में गांव की थीम को फॉलो किया जाता है. बताया जा रहा है कि चिखली के कलियारी गांव का रहने वाला दूल्हा अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहता था.
इसलिए उसने जेसीबी को फूलों से सजवाया, उसमें बैठने के लिए एक मंडप भी बनवाया और उसमें एक सोफा भी रखवाया. इतना ही नहीं जेसीबी को वोबोक्स में रंग-बिरंगे मंडप के कपड़े से सजाया गया था. जेसीबी में बैठकर दूल्हा और उसके रिश्तेदार लड़की के घर तक जा रहे थे और उस जेसीबी के आगे बाराती नाच रहे थे. गांव के लोगों ने इस पुरी बारात का वीडियो बनाया और जमकर सेल्फी खींची. कुछ लोगों ने तो इस अनोखी एंट्री को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया.
पढ़ें: Axar Patel-Meha Patel wedding : अक्षर पटेल ने बसाया घर, जानिए किससे की शादी
सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि कुछ समय में यह पूरे गुजरात में देखा जाने लगा. नवसारी जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी शादी के लिए जेसीबी बुक किया गया हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी का वोबोक्स ऊपर नीचे हो रहा है. आगे बाराती दिल खोलकर डांस कर रहे है.