ETV Bharat / bharat

Unique Marriage In Gujarat: नवसारी में जेसीबी मशीन पर बैठ बारात लेकर पहुंचा दुल्हा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - गुजरात की खबरें

गुजरात के नवसारी में एक शादी में गजब नजारा देखने को मिला. यहां शादी में दूल्हे ने जेसीबी में बैठकर एंट्री मारी. यह नजारा देखने के लिए नवसारी में चिखली इलाके के लोग शादी समारोह में इकट्ठा हो गए. जेसीबी से एन्ट्री करने वाले दुल्हे को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता दिखी. किसी ने उसका वीडियो बनाया तो किसी ने जेसीबी पर बैठे दूल्हे के साथ सेफ्ली खींची.

Unique Marriage In Gujarat
गुजरात में अनोखी शादी
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:57 PM IST

जेसीबी में बैठ दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा

नवसारी: गुजरात में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. युवा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह की अनोखी थीम डिजाइन कर रहे हैं. मगर गुजरात के दक्षिण हिस्से में मौजूद नवसारी जिले के चिखली गांव में एक अनोखी बारात देखने को मिली. इस बारात में दुल्हा किसी घोड़े या किसी कार में नहीं, बल्कि बल्की जेसीबी में आया था. जिस मशीन का इस्तेमाल तोड़फोड़ या खुदाई करने में किया जाता है, उसका इस्तेमाल एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के घर पहुंचने के लिए किया.

इलाके के लोग दूल्हे की ऐसी एंट्री देखकर हैरान रह गए. घोडिया पटेल समाज के इस दूल्हे की शादी आदिवासी परंपरा के अनुसार हुई. गुजरात के गांव में ग्रामीण जीवनशैली को युवा खूब फॉलो कर रहे है. कभी शादी में गांव की पोषाक नजर आती है, तो कभी शादी में गांव की थीम को फॉलो किया जाता है. बताया जा रहा है कि चिखली के कलियारी गांव का रहने वाला दूल्हा अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहता था.

इसलिए उसने जेसीबी को फूलों से सजवाया, उसमें बैठने के लिए एक मंडप भी बनवाया और उसमें एक सोफा भी रखवाया. इतना ही नहीं जेसीबी को वोबोक्स में रंग-बिरंगे मंडप के कपड़े से सजाया गया था. जेसीबी में बैठकर दूल्हा और उसके रिश्तेदार लड़की के घर तक जा रहे थे और उस जेसीबी के आगे बाराती नाच रहे थे. गांव के लोगों ने इस पुरी बारात का वीडियो बनाया और जमकर सेल्फी खींची. कुछ लोगों ने तो इस अनोखी एंट्री को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया.

पढ़ें: Axar Patel-Meha Patel wedding : अक्षर पटेल ने बसाया घर, जानिए किससे की शादी

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि कुछ समय में यह पूरे गुजरात में देखा जाने लगा. नवसारी जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी शादी के लिए जेसीबी बुक किया गया हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी का वोबोक्स ऊपर नीचे हो रहा है. आगे बाराती दिल खोलकर डांस कर रहे है.

जेसीबी में बैठ दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा

नवसारी: गुजरात में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. युवा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह की अनोखी थीम डिजाइन कर रहे हैं. मगर गुजरात के दक्षिण हिस्से में मौजूद नवसारी जिले के चिखली गांव में एक अनोखी बारात देखने को मिली. इस बारात में दुल्हा किसी घोड़े या किसी कार में नहीं, बल्कि बल्की जेसीबी में आया था. जिस मशीन का इस्तेमाल तोड़फोड़ या खुदाई करने में किया जाता है, उसका इस्तेमाल एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के घर पहुंचने के लिए किया.

इलाके के लोग दूल्हे की ऐसी एंट्री देखकर हैरान रह गए. घोडिया पटेल समाज के इस दूल्हे की शादी आदिवासी परंपरा के अनुसार हुई. गुजरात के गांव में ग्रामीण जीवनशैली को युवा खूब फॉलो कर रहे है. कभी शादी में गांव की पोषाक नजर आती है, तो कभी शादी में गांव की थीम को फॉलो किया जाता है. बताया जा रहा है कि चिखली के कलियारी गांव का रहने वाला दूल्हा अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहता था.

इसलिए उसने जेसीबी को फूलों से सजवाया, उसमें बैठने के लिए एक मंडप भी बनवाया और उसमें एक सोफा भी रखवाया. इतना ही नहीं जेसीबी को वोबोक्स में रंग-बिरंगे मंडप के कपड़े से सजाया गया था. जेसीबी में बैठकर दूल्हा और उसके रिश्तेदार लड़की के घर तक जा रहे थे और उस जेसीबी के आगे बाराती नाच रहे थे. गांव के लोगों ने इस पुरी बारात का वीडियो बनाया और जमकर सेल्फी खींची. कुछ लोगों ने तो इस अनोखी एंट्री को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया.

पढ़ें: Axar Patel-Meha Patel wedding : अक्षर पटेल ने बसाया घर, जानिए किससे की शादी

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि कुछ समय में यह पूरे गुजरात में देखा जाने लगा. नवसारी जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी शादी के लिए जेसीबी बुक किया गया हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी का वोबोक्स ऊपर नीचे हो रहा है. आगे बाराती दिल खोलकर डांस कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.