पूर्णिया: अब तक आपने संपत्ति सहित कई अन्य तरह के बंटवारे की खबरें देखी और सुनी होंगी. अगर आपसे पति के बंटवारे की बात कही जाए तो आश्चर्य जरुर होगा. दरअसल, ऐसा ही एक मामला बिहार के पूर्णिया जिले में सामने आया है. जहां दो पत्नियों के झगड़े में पति का ही बंटवारा कर दिया गया. पुलिस परिवार परामर्श केंद्र (Police Family Counseling Center) ने एक फैसले में पति को 15 दिन पहली और फिर 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने के निर्देश दिए हैं.
यह है पूरा मामला: पूरा मामला दो पत्नियों के झगड़े से जुड़ा हुआ है. केंद्र के सदस्य और पूर्णिया के वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि भवानीपुर थानाक्षेत्र (Bhawanipur police station) गोरियारी गांव के रहने वाला एक व्यक्ति पहले से ही विवाहित है. वह छह बच्चों का पिता भी है. इस बात को छिपाकर उसने एक अन्य लड़की से भी शादी कर ली. दूसरी पत्नी से भी उसे एक पुत्री हुई. इसी दौरान दूसरी पत्नी को यह पता चल गया कि पति पहले से ही विवाहित है. इसके बाद दोनों पत्नियों का सच से सामना हो गया. फिर दूसरी पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. हालांकि पति का दावा है कि दूसरी पत्नी, पहली पत्नी के बच्चों के साथ मारपीट करती है, इसलिए उसे घर से निकाल दिया.
दोनों पत्नियों में बनी सहमति: इसी बीच, दूसरी पत्नी इस मामले को लेकर पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने इसे परामर्श केंद्र भेज दिया. दीपक ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले में दोनों पक्षों से बातचीत के आधार पर सुनवाई के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने पति के महीने में 15 दिन पहली पत्नी के साथ जबकि 15 दिन दूसरी बीवी के साथ रहने का फैसला सुनाया. दोनों पत्नियों ने इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी है.
यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी के साथ जो 'खेला' हुआ वैसा बीजेपी गोवा में 5 साल पहले 'खेल' चुकी है
भरवाया गया बांड: पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में दोनों से बांड भरवाया गया है. तय समझौते के तहत पति 15 दिन पहली पत्नी के साथ रहेगा जबकि महीने के 15 दिन दूसरी बीवी के साथ. फैसले के मुताबिक, पति को दोनों पत्नियों को अलग-अलग घर में रखना होगा. उसे दोनों पत्नियों का भरण-पोषण करना होगा और भविष्य में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. जिसके बाद दोनों पत्नियां खुशी-खुशी पति के साथ वापस अपने घर लौट गईं. अब इस फैसले को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.