लखनऊ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से नामांकन (Akhilesh filed nomination from Karhal) दाखिल कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि ये नॉमिनेशन एक मिशन है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा!
वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने नामांकन करा लिया है. एसपी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे. इसके अलावा वह यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वे अखिलेश यादव के नामांकन भरने के बाद मैनपुरी पहुंचे थे. एसपी बघेल आगरा की लोकसभा सीट से सांसद हैं.
यह भी पढ़ें- कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब: PM Modi
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें, नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! आगे लिखा कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हुई. मिशन 22 की ओर बढ़ता एक और कदम, बाइस में बाइसिकल!.