ETV Bharat / bharat

विपक्ष पर बरसीं स्मृति ईरानी, महिलाओं को याद दिलाया 'लड़कों से गलती' वाला बयान

भारतीय जनता पार्टी के कारीगर बुनकर प्रकोष्ठ के महिला कारीगर-बुनकर समागम कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा यूपी की महिलाओं को याद है 'लड़के हैं लड़कों से तो ऐसी गलती हो जाती हैं' वाला बेतुका बयान.

smriti
smriti
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:28 PM IST

लखनऊ : राजधानी के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित 'धरोहर' कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) विपक्ष पर जमकर बरसीं. उन्होंने, उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को लेकर राजनीतिक दलों के वादों पर निशाना साधा. उन्होंने, किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि वह हर मुद्दे के लेकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने, इशारों-इशारों में सपा पर निशाना साधते हुए कहा यूपी की महिलाओं को याद है 'लड़के हैं लड़कों से तो ऐसी गलती हो जाती हैं' वाला बेतुका बयान.

स्मृति ईरानी ने कहा हम राष्ट्रनीति से सभी के विकास की बात कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना ईरानी ने कहा कि चुनाव आते ही महिलाओं को लेकर दावे और वादे किए जा रहे हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश की महिलाएं यह कैसे भूल सकती हैं कि उनके राज में कहा जाता था, 'लड़के हैं लड़कों से तो ऐसी बातें हो ही जाती हैं.' कैसे भूल सकते हैं वो दिन जब घर की महिलाएं और बेटियां शाम को अंधेरा होने पर पल्लू डालकर खुले में शौच के लिए जाती थीं. आरोप लगाया कि किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल में टॉयलेट नहीं बनवाए. तब महिलाएं पुलिस थाने जाने से घबराती थीं, लेकिन योगी सरकार में आज हर थाने में महिला हेल्प डेस्क है.

विपक्ष पर बरसीं स्मृति ईरानी

इसे भी पढे़ं-6 बीएसपी और एक भाजपा विधायक सपा में शामिल, अखिलेश बोले जल्द बदलेगा भाजपा का नारा


राज्यमंत्री एमएसएमई चौधरी उदयभान ने महिलाओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी. साथ ही, उन्हें मार्केटिंग के फंडे भी बताए. राज्यमंत्री ने कहा कि समाज की आवश्यकता को आकर्षण से जोड़कर ने अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने क्षिप्रा और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन बिवर एंड आर्टीशंस की वेबसाइट की शुरुआत की गई. भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक वॉट्सएप नम्बर भी जारी किया गया. दावा है कि इस नम्बर के माध्यम से महिलाएं पार्टी तक अपने सुझाव दे सकती हैं. इसके साथ ही, मंच से महिलाओं को मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी से जुड़ने की भी अपील की गई.

बता दें, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की है, जिसके बाद से महिलाओं को लेकर हर राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहा है.

लखनऊ : राजधानी के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित 'धरोहर' कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) विपक्ष पर जमकर बरसीं. उन्होंने, उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को लेकर राजनीतिक दलों के वादों पर निशाना साधा. उन्होंने, किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि वह हर मुद्दे के लेकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने, इशारों-इशारों में सपा पर निशाना साधते हुए कहा यूपी की महिलाओं को याद है 'लड़के हैं लड़कों से तो ऐसी गलती हो जाती हैं' वाला बेतुका बयान.

स्मृति ईरानी ने कहा हम राष्ट्रनीति से सभी के विकास की बात कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना ईरानी ने कहा कि चुनाव आते ही महिलाओं को लेकर दावे और वादे किए जा रहे हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश की महिलाएं यह कैसे भूल सकती हैं कि उनके राज में कहा जाता था, 'लड़के हैं लड़कों से तो ऐसी बातें हो ही जाती हैं.' कैसे भूल सकते हैं वो दिन जब घर की महिलाएं और बेटियां शाम को अंधेरा होने पर पल्लू डालकर खुले में शौच के लिए जाती थीं. आरोप लगाया कि किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल में टॉयलेट नहीं बनवाए. तब महिलाएं पुलिस थाने जाने से घबराती थीं, लेकिन योगी सरकार में आज हर थाने में महिला हेल्प डेस्क है.

विपक्ष पर बरसीं स्मृति ईरानी

इसे भी पढे़ं-6 बीएसपी और एक भाजपा विधायक सपा में शामिल, अखिलेश बोले जल्द बदलेगा भाजपा का नारा


राज्यमंत्री एमएसएमई चौधरी उदयभान ने महिलाओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी. साथ ही, उन्हें मार्केटिंग के फंडे भी बताए. राज्यमंत्री ने कहा कि समाज की आवश्यकता को आकर्षण से जोड़कर ने अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने क्षिप्रा और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन बिवर एंड आर्टीशंस की वेबसाइट की शुरुआत की गई. भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक वॉट्सएप नम्बर भी जारी किया गया. दावा है कि इस नम्बर के माध्यम से महिलाएं पार्टी तक अपने सुझाव दे सकती हैं. इसके साथ ही, मंच से महिलाओं को मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी से जुड़ने की भी अपील की गई.

बता दें, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की है, जिसके बाद से महिलाओं को लेकर हर राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.