ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री ने सीएम योगी को लिखा लेटर, मेडिकल अधिकारियों की शिकायत की - बरेली में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी

गंगवार ने बरेली में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि रेफर किए जाने के बाद भी मरीज जब सरकारी अस्पताल में जाता है, तो उससे कहा जाता है कि जिला अस्पताल से दोबारा रेफर करवाकर लाएं.

संतोष गंगवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा लेटर
संतोष गंगवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा लेटर
author img

By

Published : May 9, 2021, 9:25 PM IST

बरेली: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में भर्ती को लेकर व्याप्त अव्यवस्था और अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाये जाने की शिकायत की है.

संतोष गंगवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा लेटर
संतोष गंगवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा लेटर

गंगवार ने शनिवार को बरेली में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि रेफर किए जाने के बाद भी मरीज जब सरकारी अस्पताल में जाता है, तो उससे कहा जाता है कि जिला अस्पताल से दोबारा रेफर करवाकर लाएं. इससे मरीज की हालत और बिगड़ती जाती है. यह चिंता का विषय है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि संक्रमित मरीज को कम से कम समय में रेफरल अस्पतालों में तुरंत भर्ती किया जाए.

केंद्रीय मंत्री ने मल्टी पैरा मॉनिटर, बायोपैक मशीन, वेंटिलेटर तथा अन्य जरूरी उपकरणों को बाजार में डेढ़ गुना दाम पर बेचे जाने की भी शिकायत करते हुए अनुरोध किया कि सरकार इन चीजों का दाम निर्धारित करे. उन्होंने बरेली में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाये जाने की भी शिकायत की और कहा कि इससे मरीजों को काफी असुविधा हो रही है. गंगवार ने पत्र में आग्रह किया कि ऐसे इंतजाम किए जाएं कि बरेली में संक्रमित मरीजों को किसी भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा सके और उन निजी अस्पतालों को कोविड-19 अस्पतालों को मिलने वाली सुविधा भी दी जाए.

उन्होंने पत्र में कहा कि बरेली में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी है. गंगवार ने कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि शहर के बहुत से लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर अपने घरों में एहतियात के तौर पर रख लिए हैं और वे इन्हें मनमाने दाम पर बेच भी रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित करे और उनके खिलाफ कार्रवाई करे ताकि जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाया जा सके.

पढ़ें: तेलंगाना : ऑक्सीजन की कमी के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी से आग्रह किया कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर बरेली में भी कुछ निजी और सरकारी अस्पतालों को 50% छूट देने के साथ जल्द से जल्द ऑक्सीजन संयंत्र मुहैया कराया जाए ताकि ऑक्सीजन की कमी से होने वाली परेशानी से जल्द से जल्द निपटा जा सके. गंगवार ने कोविड-19 के टीके से संबंधित एक सुझाव देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत से जुड़े सभी अस्पतालों में टीकाकरण किया जाए.

राज्यसभा सांसद ने भी लिखा सीएम को पत्र
राज्यसभा सांसद ने भी लिखा सीएम को पत्र

राज्यसभा सांसद ने भी लिखा सीएम को पत्र

राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान फूंकी गई पुलिस चौकी को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. उनका आरोप है कि सपा की शह पर चौकी फूंकी गई थी. इस मामले में निषाद समाज के 61 लोगों को नामजद किया गया था. उन्होंने निर्दोषों से केस हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मुख्यमंत्री से मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा है कि जिन लोगों ने भाजपा का नाम बदनाम करने की साजिश के तहत चौकी फूंकी, उन पर कार्रवाई हो. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है.

बरेली: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में भर्ती को लेकर व्याप्त अव्यवस्था और अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाये जाने की शिकायत की है.

संतोष गंगवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा लेटर
संतोष गंगवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा लेटर

गंगवार ने शनिवार को बरेली में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि रेफर किए जाने के बाद भी मरीज जब सरकारी अस्पताल में जाता है, तो उससे कहा जाता है कि जिला अस्पताल से दोबारा रेफर करवाकर लाएं. इससे मरीज की हालत और बिगड़ती जाती है. यह चिंता का विषय है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि संक्रमित मरीज को कम से कम समय में रेफरल अस्पतालों में तुरंत भर्ती किया जाए.

केंद्रीय मंत्री ने मल्टी पैरा मॉनिटर, बायोपैक मशीन, वेंटिलेटर तथा अन्य जरूरी उपकरणों को बाजार में डेढ़ गुना दाम पर बेचे जाने की भी शिकायत करते हुए अनुरोध किया कि सरकार इन चीजों का दाम निर्धारित करे. उन्होंने बरेली में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाये जाने की भी शिकायत की और कहा कि इससे मरीजों को काफी असुविधा हो रही है. गंगवार ने पत्र में आग्रह किया कि ऐसे इंतजाम किए जाएं कि बरेली में संक्रमित मरीजों को किसी भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा सके और उन निजी अस्पतालों को कोविड-19 अस्पतालों को मिलने वाली सुविधा भी दी जाए.

उन्होंने पत्र में कहा कि बरेली में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी है. गंगवार ने कहा कि इसका मुख्य कारण यह है कि शहर के बहुत से लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर अपने घरों में एहतियात के तौर पर रख लिए हैं और वे इन्हें मनमाने दाम पर बेच भी रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित करे और उनके खिलाफ कार्रवाई करे ताकि जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाया जा सके.

पढ़ें: तेलंगाना : ऑक्सीजन की कमी के कारण एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी से आग्रह किया कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर बरेली में भी कुछ निजी और सरकारी अस्पतालों को 50% छूट देने के साथ जल्द से जल्द ऑक्सीजन संयंत्र मुहैया कराया जाए ताकि ऑक्सीजन की कमी से होने वाली परेशानी से जल्द से जल्द निपटा जा सके. गंगवार ने कोविड-19 के टीके से संबंधित एक सुझाव देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत से जुड़े सभी अस्पतालों में टीकाकरण किया जाए.

राज्यसभा सांसद ने भी लिखा सीएम को पत्र
राज्यसभा सांसद ने भी लिखा सीएम को पत्र

राज्यसभा सांसद ने भी लिखा सीएम को पत्र

राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान फूंकी गई पुलिस चौकी को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. उनका आरोप है कि सपा की शह पर चौकी फूंकी गई थी. इस मामले में निषाद समाज के 61 लोगों को नामजद किया गया था. उन्होंने निर्दोषों से केस हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मुख्यमंत्री से मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा है कि जिन लोगों ने भाजपा का नाम बदनाम करने की साजिश के तहत चौकी फूंकी, उन पर कार्रवाई हो. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.