नई दिल्ली : बर्ड फ्लू का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि हमें पांच राज्यों- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और केरल से A1 इन्फ्लूएंजा की रिपोर्ट मिली है. हरियाणा में, यह पोल्ट्री में फैला हुआ है. इसके अलावा यह वायरस जंगली और प्रवासी पक्षियों में पाया जा रहा है.
बालियान ने आगे कहा कि यह मनुष्यों में भी फैल सकता है लेकिन भारत में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. इसका कोई उपचार भी नहीं है. सभी राज्य सरकारों को कहा गया है कि वे पक्षियों के आवागमन और संक्रमित पक्षियों के निपटान के लिए निवारक उपाय अपनाएं.
बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर केरल के कोट्टयम जिले की डीसी एम अंजना ने कहा कि नीन्दूर पंचायत के किसानों में से एक की बत्तखों में बर्ड फ्लू पाया गया है. इसके चलते इलाके के सभी 10,000 पक्षियों का शिकार करना होगा. मनुष्यों में इस वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिए परीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें :
- बर्ड फ्लू की चपेट में आए कई राज्यों में अलर्ट, केरल में आपदा घोषित
- भारत में एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रकोप का इतिहास, जानें सब कुछ
- कोरोना वायरस का डर हुआ कम तो बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
केंद्र ने की पूरी तैयारी
बर्ड फ्लू के प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड ब्लू के प्रकोप की रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को एडवायरी जारी की गई है, जिसमें पक्षियों के इस रोग से निपटने के लिए बनाई गई राष्ट्रीय कार्ययोजना को अमल में लाने को कहा गया है.
यह जानकारी केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से बुधवार को दी गई. मंत्रालय ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत आने वाले भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) से नमूनों की पुष्टि होने के बाद चार राज्यों में 12 जगहों पर बर्ड फ्लू यानी एवियन एन्फ्लूएंजा (एआई) की रिपोर्ट आई है.