सारणः बिहार के सारण में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने गरीबों का अनाज काटने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को भगवान भी माफ नहीं करेंगे. साध्वी निरंजन ज्योति अभी बिहार दौरे पर हैं. शुक्रवार को छपरा के बुनियाद केंद्र में आयोजित समारोह में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और कई अन्य महत्वपूर्ण उपकरण बांटे. इस दौरान लोगों से पूछा कि कितना राशन मिलता है तो लोगों ने कहा चार किलो, इसी के बाद साध्वी नीतीश कुमार पर भड़क गई.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: '.. तो जीतन राम मांझी BJP को बता देते अंदर की बात'.. नीतीश ने बतायी HAM को अलग करने की वजह
"कोविड से लेकर अभी तक पूरे देश में घूम रही हूं. केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. पांच किलो में कटोती नहीं करनी है, लेकिन बिहार में हर जगह शिकायत है कि 5 किलो के बदले 4 किलो अनाज दिया जा रहा है. मैं यह जानना चाहती हूं कि यह एक किलो किसकी जेब में जा रहा है. बिनना सरकार के इशारे पर कोई भी कटौती नहीं कर सकता है. मैं नीतीश कुमार जी को कहना चाहती हूं कि गरीबों को पेट काट के प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हो. भगवान भी कभी माफ नहीं करेगा. भारत सरकार 5 किलो दे रही है और नीतीश कुमार कटौती कर रहा है." -साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री, BJP
गरीबों का पेट काट रहे नीतीशः साध्वी ने राशन के बाद आवास, उज्ज्वला योजना और पेंशन योजना, राशन कार्ड, शौचालय निर्माण संबंधित कार्यों की जानकारी ली. अधिकांश जनता ने बिहार सरकार के प्रति नाकारात्मक बातें कहीं. उसके बाद साध्वी निरंजना ने कहा कि यही सभी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा सीधे गरीब और दिव्यांग जनों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही है. उसमे भी बिहार सरकार और उसके अधिकारी जनता तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आनाकानी कर रहे हैं. मैं नीतीश कुमार जी को कहना चाहती हूं कि गरीबों को पेट काट के प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हो. भगवान भी कभी माफ नहीं करेगा. भारत सरकार 5 किलो दे रही है और नीतीश कुमार कटौती कर रहे हैं.
बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थिति खराबः बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. इन दोनो राज्यों में गरीबों को मिलने वाला राशन जो सभी को अन्य राज्यों में पांच किलो मिलता है, लेकिन इन दोनों राज्यों में चार किलो ही दिया जाता है. उन्होंने अधिकारियों को भी लताड़ लगाते हुए कहा की आखिर गरीबों का एक किलो राशन किसके पेट में जाता है. उन्होंने जनता से प्रश्न पूछते हुए कहा कि आप किसको केंद्र में लाएंगे नीतीश को या मोदी जी को.
यूपी का दिया उदाहरणः कोविड से लेकर अभी तक पूरे देश में घूम रही हूं. अनाज ही नहीं कई मामले में घोटाले के सवाल पर साध्वी ने कहा कि जिस दिन BJP की सरकार बनेगी, सब सुधर जाएगा. उत्तर प्रदेश देख रहे हैं. जिसने भी घोटाला और गड़बड़ी की है या तो वह जेल में गया या सीधे ऊपर गया. बिहार के अंदर आवास में भी घोटाला हुआ है. गरीबों को शौचालय नहीं मिला है.