नई दिल्ली : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद उद्धव सरकार फिर से विपक्ष के निशाने पर है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल पूरा होगा ऐसा मुझे नहीं लगता है. ऐसे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बीजेपी और आरपीआई के साथ गठबंधन करके महाराष्ट्र में नई सरकार बना लेनी चाहिए.
उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उससे हमारा मुंह काला हो गया है. मुझे लगता है कि दो महीने नहीं, बल्कि एक महीने में ही राज्य की मौजूदा सरकार गिर जाएगी.
रामदास अठावले ने कहा कि एनसीपी से हमारा निवेदन है कि वह अपना सहयोग शिवसेना को देने की बजाय बीजेपी एवं आरपीआई के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाएं. इसमें देश का और महाराष्ट्र का फायदा है.
यह भी पढ़ें-आनंद शर्मा की मतदाताओं से अपील, कांग्रेस नीत गठबंधन को वोट दें
उन्होंने यह भी कहा कि शरद पवार ऐसा निर्णय कभी भी ले सकते हैं. वह ऐसे निर्णय लेने में माहिर हैं.