बालासोर: ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की कार का एक्सीडेंट हो गया है. यह हादसा उस समय हुआ जब प्रताप सारंगी कार से नीलगिरि क्षेत्र में पोडसुला छाक से गुजर रहे थे.
अचानक उनकी कार के सामने एक ट्रैक्टर आ गया. जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें उनको कुछ चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक बालासोर संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद सारंगी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहीं, सड़क दुर्घटना में मंत्री के पीए और ड्राइवर को भी मामूली चोट लगी है.
यह भी पढ़ें: झारखंड : डैम में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत
सारंगी ने ट्वीट कर शुभेच्छुओं का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि उनकी गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, जिसके कारण उन्हें, उनके पर्सनल असिस्टेंट और ड्राइवर को चोट लगी है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सभी लोगों को प्राथमिक उपचार मिला है और फिलहाल वे ठीक हैं.
बता दें कि सारंगी मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं. इसके अलावा उनके पास माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइज के राज्यमंत्री का भी पद है.