ETV Bharat / bharat

तेलंगाना से लेकर झारखंड तक भ्रष्टाचार चरम पर, केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई के पीछे केंद्र की भूमिका नहीं: वी. मुरलीधरन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 5:12 PM IST

झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी के द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने की. उन्होंने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है, इसमें किसी पार्टी विशेष का हस्तक्षेप नहीं है. V Muraleedharan statement over central agency action on corruption in Jharkhand.

Muraleedharan statement over central agency action on corruption in Jharkhand
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन
झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री का बयान

रांचीः झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है. रांची में मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. बल्कि अदालत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. देश में अदालत स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं, ऐसे में इस मामले में भी अदालत आदेश दे चुकी थी, उसके बाद ही ईडी की कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भवन का शिलान्यास, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने रखी नींव

तेलंगाना से लेकर झारखंड तक में भ्रष्टाचारः केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कार्रवाई को सही बताते हुए कहा है कि तेलंगाना से लेकर झारखंड तक में भ्रष्टाचार चरम पर हो रहा है. जिस तरह शराब घोटाले हुए हैं, उसमें कार्रवाई होना स्वभाविक है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति मजबूत होने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, वहां एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जहां जनमानस में वहां की सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. ऐसे में इन दोनों राज्यों में भी वहां के लोग भाजपा को लाने की तैयारी में है. तीनों राज्यों में बीजेपी मजबूत स्थिति में है और वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रति चुनाव में विश्वास व्यक्त करने वाली है. बता दें कि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन एकदिवसीय दौरे पर गुरुवार सुबह रांची पहुंचे. उन्होंने रांची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भवन की आधारशिला रखी.

झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री का बयान

रांचीः झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है. रांची में मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. बल्कि अदालत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. देश में अदालत स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं, ऐसे में इस मामले में भी अदालत आदेश दे चुकी थी, उसके बाद ही ईडी की कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भवन का शिलान्यास, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने रखी नींव

तेलंगाना से लेकर झारखंड तक में भ्रष्टाचारः केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कार्रवाई को सही बताते हुए कहा है कि तेलंगाना से लेकर झारखंड तक में भ्रष्टाचार चरम पर हो रहा है. जिस तरह शराब घोटाले हुए हैं, उसमें कार्रवाई होना स्वभाविक है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति मजबूत होने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, वहां एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जहां जनमानस में वहां की सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. ऐसे में इन दोनों राज्यों में भी वहां के लोग भाजपा को लाने की तैयारी में है. तीनों राज्यों में बीजेपी मजबूत स्थिति में है और वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रति चुनाव में विश्वास व्यक्त करने वाली है. बता दें कि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन एकदिवसीय दौरे पर गुरुवार सुबह रांची पहुंचे. उन्होंने रांची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भवन की आधारशिला रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.