पुडुचेरी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. इस पर मौके पर उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर एनडीए सत्ता में आता है तो केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का 'डबल इंजन विकास' होगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में सर्वांगीण ढांचागत विकास के तौर पर केंद्र शासित प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये मूल्य की सड़क परियोजनों को मंजूरी दी है, जो कि पहले से ही ज्यादा है.
गडकरी पुडुचेरी में चुनावी सभा में हिस्सा लेने के लिए आए हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पुडुचेरी के लिए परिकल्पित 'सागर माला' योजना से यहां छोटे बंदरगाह के विकास में मदद मिलेगा, जिससे गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में मछुआरों की तरक्की होगी.
उन्होंने कहा, 'ढांचा क्षेत्र के विकास में काफी बड़े बदलाव होंगे, क्योंकि एनडीए केंद्र शासित प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां डबल इंजन विकास होगा.'
डबल इंजन विकास का हवाला एक ही पार्टी की केंद्र और राज्य में सत्ता होने के संदर्भ में दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में फिर नहीं मिली 'जी23' के बड़े नामों को जगह
बाद में स्थानीय भाजपा इकाई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अगर राजग सत्ता में आती है तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास होगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया.