ETV Bharat / bharat

नितिन गडकरी ने जिपं अध्यक्ष अमरदेई को सौंपा नियुक्ति पत्र, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की मिली जिम्मेदारी

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौपी गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 राज्यों के जिला पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें उत्तराखंड से अमरदेई शाह को यह जिम्मेदारी मिली है.

Amardei Shah met Nitin Gadkari
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:25 PM IST

रुद्रप्रयागः राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है. आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमरदेई शाह को नियुक्ति सौंपते हुए शुभकामनाएं दी. इस दौरान रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को केदारनाथ भगवान का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए एक मांग पत्र भी सौंपा.

Amardei Shah met Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिपं अध्यक्ष अमरदेई को सौंपा नियुक्ति पत्र.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की ओर से पंचायतों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. उनकी कार्यकुशलता और जनता के बीच स्वच्छ छवि को देखते हुए राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन ने उन्हें उत्तराखंड से चुनते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया है. उन्हें बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नियुक्ति पत्र सौंपा.

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा देश के भीतर 24 राज्यों में राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन काम कर रहा है. इस एसोसिएशन का उद्देश्य पंचायत राज व्यवस्था को सही दिशा देकर, सबको साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 राज्यों के जिला पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेदारी मिली है, जिनमें उत्तराखंड से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में दायित्व मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अमरदेई शाह को जिम्मेदारी मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः आखिरकार इस गांव को नसीब हुई सड़क, निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी

मोटरमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांगः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने केदारनाथ यात्रा को लेकर उनसे चर्चा की. उन्होंने कहा ऑल वेदर सड़क निर्माण से देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है. जबकि रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए सुरंग का निर्माण हो रहा है. यह सुरंग रुद्रप्रयाग जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

वहीं, अमरदेई शाह ने नितिन गडकरी को तिलवाड़ा-सौंराखाल और तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली-मोटरमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा रुद्रप्रयाग तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से सबसे प्रसिद्ध जिला है. बरसाती सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद गंगोत्री, यमुनोत्री के तीर्थयात्री तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग से होकर गुजरते हैं. ऐसे में इन दोनों मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाना जरूरी है. वहीं, अमरदेई शाह के मांग पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने विचार करने की बात कही.

रुद्रप्रयागः राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है. आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमरदेई शाह को नियुक्ति सौंपते हुए शुभकामनाएं दी. इस दौरान रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को केदारनाथ भगवान का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए एक मांग पत्र भी सौंपा.

Amardei Shah met Nitin Gadkari
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिपं अध्यक्ष अमरदेई को सौंपा नियुक्ति पत्र.

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की ओर से पंचायतों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. उनकी कार्यकुशलता और जनता के बीच स्वच्छ छवि को देखते हुए राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन ने उन्हें उत्तराखंड से चुनते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया है. उन्हें बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नियुक्ति पत्र सौंपा.

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा देश के भीतर 24 राज्यों में राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन काम कर रहा है. इस एसोसिएशन का उद्देश्य पंचायत राज व्यवस्था को सही दिशा देकर, सबको साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 राज्यों के जिला पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेदारी मिली है, जिनमें उत्तराखंड से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को राष्ट्रीय जिला पंचायत एसोसिएशन में दायित्व मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अमरदेई शाह को जिम्मेदारी मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः आखिरकार इस गांव को नसीब हुई सड़क, निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी

मोटरमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांगः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने केदारनाथ यात्रा को लेकर उनसे चर्चा की. उन्होंने कहा ऑल वेदर सड़क निर्माण से देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है. जबकि रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए सुरंग का निर्माण हो रहा है. यह सुरंग रुद्रप्रयाग जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

वहीं, अमरदेई शाह ने नितिन गडकरी को तिलवाड़ा-सौंराखाल और तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली-मोटरमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा रुद्रप्रयाग तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से सबसे प्रसिद्ध जिला है. बरसाती सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद गंगोत्री, यमुनोत्री के तीर्थयात्री तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग से होकर गुजरते हैं. ऐसे में इन दोनों मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाना जरूरी है. वहीं, अमरदेई शाह के मांग पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने विचार करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.