पटनाः बिहार के नालंदा में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विदेश व सांस्कृतिक राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखीविदेश व सांस्कृतिक राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी देने वालों के साथ साथ इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति करने वाले को लोकतंत्र के मायने मालूम नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इंडिया का गठबंधन, पटना में असम सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
सनातन धर्म पर राजनीतिः विदेश व सांस्कृतिक राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर भी पलटवार किया. इन्होंने कहा कि लोकतंत्र के अनुसार सभी को अपना धर्म मानने का अधिकार है, लेकिन कुछ लोग को सनातनी परंपरा के बारे में पता नहीं है. उन्हें मालूम नहीं है कि सनातनी परंपता में ही लोकतंत्र का मूल स्थापित है. ये इंडिया वाले अलोकतांत्रिक हैं. परिवारवाद की राजनीति करते हैं. इसलिए इस तरह का बयान देते रहते हैं.
"वैशाली से लोकतंत्र की शुरुआत हुई. बिहार ने देश दुनिया को फिलॉस्फी दी. अब दुनिया के लोगों को भारतीय परंपरा से अवगत कराने का वक्त आ गया है. इंडिया वाले अलोकतांत्रिक लोग हैं. परिवारवाद की राजनीति करने वाले को लोकतंत्र के मायने मालूम नहीं हैं. लोकतंत्र में सभी को आजादी है अपने धर्म को मानने की. सनातनी परंपरा में ही लोकतंत्र का मूल भी स्थापित है." - मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री
'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' कार्यक्रम में होंगी शामिल : नालंदा विश्वविद्यालय की ओर से लोकतंत्र का वैशाली कार्यक्रम (Vaishali Festival of Democracy) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के कई राज्यों के नेता शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को देश के पूर्व राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद भी बिहार पहुंचे हैं. शुक्रवार को असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा, बिहार के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, गिरिराज सिंह सहित अन्य नेता शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को पटना पहुंची एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का भव्य स्वागत किया गया.