ETV Bharat / bharat

Kailash Chaudhary in Barmer: बैठक में मंत्री को आया गुस्सा, कहा- 'ईमानदारी से जांच नहीं हुई तो खाल खींच लूंगा' - Rajasthan Hindi News

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को दिशा की बैठक ली. बैठक में घटिया सड़क (Kailash Chaudhary in Barmer) निर्माण के मामले में कैलाश चौधरी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर भड़के गए. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि इस पूरे मामले की ईमानदारी से जांच करवाना नहीं हुई तो खाल खींच लूंगा.

Kailash Chaudhary furious over PWD officers
बैठक में मंत्री को आया गुस्सा
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:17 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय के कॉन्फ्रेस हॉल में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक मंगलवार को केंद्रीय कृषि (Kailash Chaudhary in Barmer) राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक के दौरान घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आने पर कैलाश चौधरी अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने यहां तक कह दिया मामले में जांच ईमानदारी से नहीं हुई तो खाल खींच लूंगा.

मंत्री ने पचपदरा वाया हेमावास रोड के घटिया निर्माण पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की क्लास लगा दी. चौधरी ने कहा कि 1 महीने पहले बनी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. सड़क पर सही निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है. इसकी ईमानदारी से जांच करवाना, नहीं तो खाल खींच लूंगा. कैलाश चौधरी ने जिला कलेक्टर लोकबंधु को एसडीएम के नेतृत्व में जांच करवाने के निर्देश दिए. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि एक्सईन और एईएन जांच में ईमानदारी से होनी चाहिए. उन्होंने पूरे मामले की जांच करवाकर अगली दिशा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में समीक्षा करते हुए कैलाश चौधरी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय के कॉन्फ्रेस हॉल में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक मंगलवार को केंद्रीय कृषि (Kailash Chaudhary in Barmer) राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक के दौरान घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आने पर कैलाश चौधरी अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने यहां तक कह दिया मामले में जांच ईमानदारी से नहीं हुई तो खाल खींच लूंगा.

मंत्री ने पचपदरा वाया हेमावास रोड के घटिया निर्माण पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की क्लास लगा दी. चौधरी ने कहा कि 1 महीने पहले बनी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. सड़क पर सही निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है. इसकी ईमानदारी से जांच करवाना, नहीं तो खाल खींच लूंगा. कैलाश चौधरी ने जिला कलेक्टर लोकबंधु को एसडीएम के नेतृत्व में जांच करवाने के निर्देश दिए. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि एक्सईन और एईएन जांच में ईमानदारी से होनी चाहिए. उन्होंने पूरे मामले की जांच करवाकर अगली दिशा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में समीक्षा करते हुए कैलाश चौधरी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ईमानदारी से जांच नहीं हुई तो खाल खींच लूंगा

पढ़ें. गहलोत सरकार के इशारे पर भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही पुलिस : कैलाश चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.