हैदराबाद : सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे की टिप्पणी से माहौल गर्मा गया. राजनीतिक लोगों के साथ- साथ धर्मगुरुओं ने भी इस बयान की जमकर निंदा की है. उनके इस बयान की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि इस तरह के बयान बिल्कुल नहीं किए जाने चाहिए.
-
The masks are falling off
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Ghamandiya I.N.D.I Alliance is disgustingly Anti-Sanatana pic.twitter.com/PJ14t89l9e
">The masks are falling off
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 3, 2023
The Ghamandiya I.N.D.I Alliance is disgustingly Anti-Sanatana pic.twitter.com/PJ14t89l9eThe masks are falling off
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 3, 2023
The Ghamandiya I.N.D.I Alliance is disgustingly Anti-Sanatana pic.twitter.com/PJ14t89l9e
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा 'सनातन धर्म किसी पार्टी, क्षेत्र या धर्म का नहीं है, यह भारत का धर्म है. विभिन्न धर्मों के लोग इसका पालन और विश्वास करते हैं. डीएमके मंत्री ने सनातन धर्म का अपमान किया है. इसका अपमान करना गलत है क्योंकि सनातन धर्म सभी के लिए है. मैं कांग्रेस नेताओं और डीएमके नेताओं द्वारा दिए गए बयानों की निंदा करता हूं. ऐसे बयानों नहीं दिए जाने चाहिए.' केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने इससे पहले एक्स पर उदयनिधि और खड़गे का वीडियो पोस्ट किया था.
बता दें कि डीएमके नेता और स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने कहा था, 'कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही करना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें उन्हें खत्म करना है. उसी तरह, हमें सनातन का सिर्फ विरोध करने के बजाय इसको खत्म करना है.' सनातन पर इस टिप्पणी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भारी आलोचना की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया. चुनावी राज्य राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पिछले दो दिनों से, इंडिया गठबंधन 'सनातन धर्म' का अपमान कर रहा है. सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए डीएमके और कांग्रेस के नेता 'सनातन धर्म' को खत्म करने की बात कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हमारे सनातन धर्म का अपमान किया है.
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह भी सवाल किया कि क्या उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की रणनीति का हिस्सा है? चित्रकूट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन कहते हैं कि 'सनातन धर्म' को खत्म कर देना चाहिए. उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह 'सनातन धर्म' को खत्म कर देना चाहिए. उन्हें ऐसा करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है.' उन्होंने आगे पूछा क्या उदयनिधि का बयान INDIA गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है' क्या आप आगामी चुनावों में इस हिंदू विरोधी रणनीति का उपयोग करने जा रहे हैं? आपने कई बार साबित किया है कि आप हमारे देश से जुड़ी हर चीज से नफरत करते हैं और आपकी मोहब्बत की दुकान नफरत फैला रही है.
( एएनआई)